Salman Khan: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों से सलमान खान ने ईद पर दी फैन्स को ईदी, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ईद के खास मौके पर 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले जानें ईद के खास मौके पर सलमान की रिलीज फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और ईद (Eid) का तगड़ा कनेक्शन रहा है। जब जब सलमान खान की फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज हुई, अधिकतर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। सलमान खान, इस ईद पर फैन्स को 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की ईदी दे रहे हैं और दर्शक इसके लिए एक्साइटिड हैं। सिनेमाघरों में ईद पर सलमान की आखिरी रिलीज फिल्म भारत थी, हालांकि 13 मई 2021 को फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हुई थी, लेकिन ये ओटीटी रिलीज थी। एक नजर सलमान खान की ईद पर रिलीज फिल्मों और उनके कलेक्शन पर...
फिल्म: वांटेड
रिलीज डेट: 18 सितंबर 2009
कलेक्शन: 60.24 करोड़ रुपये
फिल्म: दबंग
रिलीज डेट: 10 सितंबर 2010
कलेक्शन: 138.88 करोड़ रुपये
फिल्म: बॉडीगार्ड
रिलीज डेट: 31 अगस्त 2011
कलेक्शन: 148.86 करोड़ रुपये
फिल्म: एक था टाइगर
रिलीज डेट: 15 अगस्त 2012
कलेक्शन: 198.78 करोड़ रुपये
पढ़ें: सलमान खान को बचाने के लिए इससे पंगा लेंगे शाहरुख, जेल में होगा टाइगर, पठान के कैमियो डिटेल्स लीक
फिल्म: किक
रिलीज डेट: 25 जुलाई 2014
कलेक्शन: 231.85 करोड़ रुपये
फिल्म: बजरंगी भाईजान
रिलीज डेट: 17 जुलाई 2015
कलेक्शन: 320.34 करोड़ रुपये
फिल्म: सुल्तान
रिलीज डेट: 6 जुलाई 2016
कलेक्शन: 300.45 करोड़ रुपये
पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की इन 10 फिल्मों ने किया 'टोटल धमाल', देखें लिस्ट
फिल्म: ट्यूबलाइट
रिलीज डेट: 23 जून 2017
कलेक्शन: 119.26 करोड़ रुपये
फिल्म: रेस 3
रिलीज डेट: 15 जून 2018
कलेक्शन: 166.40 करोड़ रुपये
पढ़ें: स्टेज पर राधिका-अनंत अंबानी के पीछे नाचे सलमान खान, हुए ट्रोल
फिल्म: भारत
रिलीज डेट: 5 जून 2019
कलेक्शन: 211.07 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स- बॉलीवुड हंगामा)