Satyaprem Ki Katha: 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग पूरी, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के फोटोज वायरल
Satyaprem Ki Katha: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का शूट पूरा हो गया है और ऐसे में शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आखिरी रिलीज फिल्म शहजादा भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख पाई लेकिन एक्टर दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब नजर आए। कार्तिक आर्यन की फिल्मों का फैन्स को इंतजार रहता है और जब जोड़ी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ बनी हो, तो फिर फैन्स का एक्साइटमेंट और बढ़ जाता है। कार्तिक और कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का शूट पूरा हो गया है और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें आईं सामने
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की अपकमिंग 'सत्यप्रेम की कथा', बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के मुंबई शेड्यूल के रैप-अप के बारे में दर्शकों को अपडेट किया था, अब फिल्म के लिए सभी की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए टीम ने इस अपकमिंग म्यूजिकल लव सागा से कियारा आडवाणी द्वारा निभाई गई कथा के किरदार के रैप-अप की एक तस्वीर साझा की है।
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में से एक तस्वीर में कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ये तस्वीर किसी ग्रैंड डांस सॉन्ग या सीन की झलक दिखाती है। इस तस्वीर के साथ ही कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट का जिक्र है और बताया गया है कि फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
