Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kiara advani twitter Account Hacked after her sharing information about Bhool Bhulaiyaa 2 shooting schedule with Kartik Aaryan

अमिताभ बच्चन-शाहिद कपूर के बाद अब कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हैक,फैंस को दी ये वार्निंग

फिल्म कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से किया है। वैसे बता दें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2019 11:49 AM
share Share

फिल्म कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से किया है। वैसे बता दें कि इससे पहले भी कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज जैसे अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, करण जौहर, श्रुति हासन, अनुपम खेर, रितिक रोशन, हंसिका मोटवानी के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो चुके हैं।

कियारा आडवाणी ने इंस्टग्राम स्टोरी से अपने फैन्स को बताया है कि वह अजीबों गरीब ट्वीट और कॉन्टेंट से सावधान रहें। उन्होंने फैन्स के यह भी चेतावनी दी है कि वे लापरवाही से किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। उन्होंने फैंसे से रिक्वेस्ट की है कि उनके अकाउंट पर हो रहे अजीब ट्वीट्स को इग्नोर करें। मेरा अकाउंट अभी भी हैक है और वो मैसेज मैंने आपको नहीं किया है। कियारा ने यह भी बताया है कि उनकी टीम एक बार फिर अकाउंट वापस पाने की कोशिश कर रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कुछ देर पहले ही कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। कियारा ने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर बताया कि  फिल्म का 'शुभारंभ' हो चुका है। फोटो में किराया के साथ कार्तिक आर्यन भी नजर आए। फोटो में दोनों एक दूजे को क्लैप कर खड़े थे। 

बता दें कि भूल भूलैया 2 के बाद कियारा के पास और भी कई बड़ी फिल्में हैं। वह जल्द ही अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' में भी काम कर रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें