Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kiara Advani trolls rumoured boyfriend Sidharth Malhotra for his post see picture

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की अपनी फोटो, कियारा आडवाणी ने कॉमेंट कर एक्टर के जमकर लिए मजे

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वह घर पर क्वारंटाइन पीरियड स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ ने...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Aug 2020 07:27 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की अपनी फोटो, कियारा आडवाणी ने कॉमेंट कर एक्टर के जमकर लिए मजे

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इन दिनों वह घर पर क्वारंटाइन पीरियड स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच सिद्धार्थ ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसे लेकर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। 

दरअसल, सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह हाथ में कॉफी मग लिए हुए नजर आ रहे हैं। वह मिरर के सामने बैठे हुए हैं और उनके सामने बहुत सारी बुक्स नजर आ रही हैं। इस फोटो को बहुत पसंद किया गया, लेकिन कियारा ने कॉमेंट करते हुए सिद्धार्थ के मजे ले लिए। उन्होंने लिखा कि क्या तुमने इनमें से एक भी बुक पढ़ी हैं? एक्ट्रेस के इस सवाल पर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सिद्धार्थ की खिंचाई करनी शुरू कर दी।

रिया चक्रवर्ती की कॉल डीटेल्स में सामने आई चौंकाने वाली चीज, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बांद्रा DCP से की 4 बार बात

A post shared by ●SIDHARTH MALHOTRA FANS CLUB🌸 (@sidharthkolkatafc) on

Live: सुशांत सिंह केस में रिया से पूछताछ जारी, दोबारा ईडी ऑफिस पहुंचे भाई शोविक चक्रवर्ती

हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने इस फोटो को डिलीट कर दिया, लेकिन उनके फैन पेज पर यह अभी भी मौजूद है। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही है। दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया। सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली फिल्म शेरशाह में नजर आएंगे। इसमें वह कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में होंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी उनके अपोजिट नजर आएंगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें