फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKho Gaye Hum Kahan starring actors Siddhant Chaturvedi Ananya Panday Adarsh Gourav Entertainment News India

'खो गए हम कहां' का टीजर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी- अनन्या पांडे और आदर्श गौरव की दिखी तिकड़ी

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kahan) का ऐलान हो गया है। 'खो गए हम...

'खो गए हम कहां' का टीजर रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी- अनन्या पांडे और आदर्श गौरव की दिखी तिकड़ी
Avinash Singhहिन्दुस्तान,मुंबईThu, 16 Sep 2021 10:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kahan) का ऐलान हो गया है। 'खो गए हम कहां' मुंबई शहर में तीन दोस्तों की 'डिजिटल' कहानी है।

अर्जुन वरेन सिंह का निर्देशन
जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह, रीमा कागती द्वारा लिखित, जोया अख्तर, रीमा कागती, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित, यह फिल्म अर्जुन वरेन सिंह की पहली निर्देशित फिल्म होगी, जिसमें युवा और प्रतिभाशाली सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव नजर आएंगे। 

सिद्धांत- अनन्या- आदर्श की जोड़ी
ज़ोया अख्तर की 'गली बॉय' की सफलता के बाद जहां सिद्धांत एक घरेलू नाम (एमसी शेर) बन गए है, वहीं अनन्या के साथ प्रतिभाशाली अभिनेता को स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित हैं। आदर्श को देखना भी दिलचस्प होगा, जिनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में लास्ट ब्रेकआउट परफॉर्मेंस को अपार प्रशंसा और सराहना मिली थी। 

2023 में रिलीज होगी फिल्म
लेखक-निर्माता रीमा कागती के जन्मदिन के अवसर पर, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने अपना अगला थिएट्रिकल प्रोजेक्ट, 'खो गए हम कहाँ' की रिलीज़ की घोषणा करते हुए पोस्टर और वीडियो लॉन्च कर दिया है। फ़िल्म 2023 में रिलीज़ की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें