कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर एपिसोड में परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर योगेन्दर सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह हॉट सीट पर बैठे। शो में योगेन्दर और संजय बहुत अच्छा खेल रहे थे। दोनों ने मिलकर 25 लाख रुपये जीत लिए।
यह था प्रश्न
इनमें से किस राक्षस को मारने के लिए देवराज इंद्र ने समुद्र के फेन का उपयोग किया था, जिसको उन्होंने यह वचन दिया था कि वह उसे ना गीले अस्त्र से मारेंगे ना सूखे अस्त्र से?
A. वातापी
B. नमुचि
C. विरोचन
D. जलंधर
सही जवाब- नमुचि
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन में अब तक 4 प्रतिभागियों ने 1 करोड़ रुपये की रकम जीतने में सफलता हासिल की है। हालांकि अब तक किसी को भी 7 करोड़ रुपये की रकम हासिल नहीं हुई है। दिलचस्प बात है कि इस बार करोड़पति बनने वालों में सभी महिलाएं हैं।
नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनुपा दास और नेहा शाह समेत अब तक 4 लोगों को करोड़पति बनने में सफलता मिली है। बता दें कि अमिताभ बच्चन केबीसी के दौरान अकसर अपनी जिंदगी के कुछ रोचक पहलुओं का खुलासा करते रहते हैं। कई बार वह पुरानी फिल्मों से जुड़े रोचक किस्सों से भी प्रतिभागियों और दर्शकों को अवगत कराते रहते हैं।