टीवी शो ‘केबीसी 12’ दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। सोमवार के एपिसोड में सबसे पहले हॉट सीट पर अमृतसर के प्रदीप कुमार सूद ने अपनी जगह बनाई। ऐसे में प्रदीप कुमार सूद की कहानी दिखाई गई, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए।
दरअसल, प्रदीप कुमार की माता जी पिछले 20 साल से अपने बेटे के केबीसी में पहुंचने की प्रतीक्षा कर रही थीं। उन्होंने हर साल अखबार पढ़कर प्रदीप के लिए कॉपियां और डायरियां भरीं, जिससे प्रदीप का सेलेक्शन केबीसी में हो जाए। कई बार तो उनकी माता जी ने अमिताभ बच्चन की डांट भी लगाई, क्योंकि प्रदीप का नंबर केबीसी में नहीं लग रहा था। इस साल 2020 में जब प्रदीप का नंबर केबीसी 12 में आया तो माता जी बहुत खुश हुईं।
दिशा पाटनी ने शेयर की येलो मोनोकिनी में फोटो, ट्रोल्स बोले- सस्ते फोन से फोटो खींचने के नतीजे
इस कहानी को देखकर अमिताभ बच्चन भी काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने कहानी देखकर कहा कि जब भी बात मां की आती है तो सब भावुक हो जाते हैं। ऐसे में उन्होंने माता जी के लिए कहा कि अब आपका बेटा हॉट सीट पर पहुंच चुका है और सभी सवालों के जवाब सही देते हुए आगे बढ़ रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि वह ढेर सारी धनराशि जीतकर घर लौटे।