टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में गुरुवार को दूसरी कंटेस्टेंट किरण बाजपेयी हॉट सीट पर पहुंची। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर उन्होंने अमिताभ बच्चन संग खेल खेला। किरण ने अमिताभ बच्चन को अपना भाई माना। शो में वह उनके लिए राखी लेकर आईं और कहा कि 40 साल पुराना सपना उनका सच हुआ है।
किरण बाजपेयी ने एक करोड़ का सवाल खेला। उन्हें इसका जवाब पता था, लेकिन रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। इसलिए खेल को क्विट करने का फैसला लिया। किरण बाजपेयी 50 लाख रुपये की धनराशि जीतकर गईं।
यह था प्रश्न
इरा रेमसेन के साथ सैकरिन नामक कृत्रिम स्वीटनर का आविष्कार किसने किया था?
A- कॉन्स्टन्टिन फालबर्ग
B- वॉलेस कैरोथर्स
C- जोसाया बिल्लर्ड गिब्स
D- थॉमस मार्टिन लाउरी
क्या वरुण धवन और नताशा दलाल कर रहे हैं 24 जनवरी को शादी? अंकल अनिल धवन ने बताई सच्चाई
अदनान सामी ने शेयर की लता मंगेशकर, नूर जहां और आशा भोसले की अनदेखी फोटो, जीत लेगी आपका दिल
इस प्रश्न का सही जवाब कॉन्स्टन्टिन फालबर्ग था। किरण बाजपेयी ने 50 लाख पर क्विट करने के बाद इसी पर ताला लगवाया था जो कि सही जवाब था। अगर किरण बाजपेयी इसे खेल जातीं तो वह एक करोड़ रुपये जीत जातीं।