कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार के एपिसोड में हार्दिक पाटिल के बाद गुंजन लता हॉट सीट पर बैठीं। उन्होंने 11वें सवाल तक बहुत अच्छे से गेम खेला लेकिन 12वें सवाल में वह उलझ गईं। यह सवाल 12 लाख 50 हजार रुपये का था। गुंजन के पास कोई लाइफ लाफन भी नहीं बची थी। ऐसे में उन्होंने क्विट कर लिया।
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए यह था प्रश्न
सवाल- मुंबई का 'नेविल हाउस' इनमें से किस कपड़ा कंपनी का मुख्यालय है?
A. रेमंड
B. टाटा टेक्सटाइल
C. बिन्नी मिल्स
D. बॉम्बे डाइंग
इसका सही जवाब है- बॉम्बे डाइंग
मिलिंद सोमन को न्यूड फोटो पर मिली तारीफ, पूनम पांडे के खिलाफ FIR दर्ज, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा
बताते चलें कि गुरुवार के एपिसोड में गुंजन लता से पहले हार्दिक पाटिल कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठे थे। वह बुधवार के एपिसोड में 12 लाख 50 हजार रुपये जीत चुके थे। नए एपिसोड की शुरुआत 13वें सवाल से हुई। इस सवाल में हार्दिक उलझ गए जो कि 25 लाख रुपये का सवाल था। काफी समय तक सोच-विचार करने के बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला किया।
मांग में सिंदूर, हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस संग विदेश में मनाया करवा चौथ
यह था 25 लाख रुपये का सवाल
किस पनडुब्बी का नाम अरब सागर में पाई जाने वाली एक प्रकार की मछली से प्रेरित है, जिसे 2019 में भारतीय सेना में शामिल किया गया है? इस सवाल का सही जवाब 'आईएनएस खंडेरी' था। हार्दिक इस सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थे तो उन्होने शो क्विट कर दिया। हालांकि, शो क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने हार्दिक से पूछा कि आपको कौन सा जवाब सही लग रहा था। इस पर उन्होंने कहा कि आईएनएस खंडूरी। इस पर अमिताभ बच्चन ने बताया कि यह सही जवाब था।