Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kbc 12 crorepati mohita sharma quit show at 7 crore question do you know the answer

KBC 12: करोड़पति मोहिता शर्मा ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट किया शो, आप जानते हैं इसका जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार एपिसोड में मोहिता शर्मा करोड़पति बनीं। मोहिता से 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ का सवाल किया गया। लेकिन मोहिता को इसका जवाब नहीं पता था और 7 करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट...

KBC 12: करोड़पति मोहिता शर्मा ने 7 करोड़ के सवाल पर क्विट किया शो, आप जानते हैं इसका जवाब?
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 17 Nov 2020 10:14 PM
हमें फॉलो करें

कौन बनेगा करोड़पति के मंगलवार एपिसोड में मोहिता शर्मा करोड़पति बनीं। मोहिता से 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ का सवाल किया गया। लेकिन मोहिता को इसका जवाब नहीं पता था और 7 करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट कोई लाइफलाइन नहीं यूज कर सकता इसलिए एक लाइफलाइन होने के बाद भी मोहिता इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं।

क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब- बंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है?

A. एचएमएस मिंडेन

B. एचएमएस कॉर्नवॉलिस

C. एचएमएस त्रिंकोमाली

D. एचएमएस मिनी

मोहिता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए वह शो क्विट करने का फैसला करती हैं। इसका सही जवाब- एचएमएस त्रिंकोमाली है। 

यह था 1 करोड़ का सवाल

मोहिता से जो 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था वह था- इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया?

A. एचएमएक्स

B. आरडीएक्स

C. टीएनटी

D. पीईटीएन

इसका सही जवाब- आरडीएक्स था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें