कौन बनेगा करोड़पति के इस हफ्ते के पहले दिन के एपिसोड में रुचिका हॉट सीट पर बैठीं। रुचिका ने गेम के पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। दरअसल, रुचिका से पहला सवाल फिल्म शोले से जुड़ा पूछा, लेकिन उन्हें इसका जवाब नहीं पता था। रुचिका से जो सवाल पूछा था वह था कि शोले फिल्म में किसने अंग्रेजों के जमाने के जेलर की भूमिका निभाई थी?
A. इफ्तिखार
B. ए के हंगल
C. असरानी
D. जगदीप
रुचिका को इस सवालका जवाब नहीं पता था और वह लाइफलाइन का इस्तेमाल करती हैं। अमिताभ बच्चन भी चौंक जाते हैं कि रुचिका को इस सवाल का जवाब नहीं पता। इसका सही जवाब असरानी था।
बता दें कि हर कंटेस्टेंट अपने साथ परिवार का एक सदस्य लेकर आते हैं। लेकिन रुचिका के साथ कोई नहीं आया। बिग बी उनसे इसकी वजह पूछते हैं तो वह कहती हैं कि उनके पापा कोविड पॉजिटिव हो गए इसलिए वह मेरे साथ नहीं आए। फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं।
बिग बी फिर कैमरे की तरफ देखकर बोलते हैं कि रुचिका के पिता जी को मेरा प्रणाम और मैं दुआ करता हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।