'केबीसी-12' के आज यानी बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट तेज बहादुर सिंह को विराजमान होने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश, बरेली के रहने वाले 20 साल के तेज बहादुर का सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है। अपने सपने को पूरा करने के लिए तेज दिन-रात पढ़ाई भी कर रहे हैं। तेज बहादुर ने एक के बाद एक सवाल सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए अपने नाम कर लिए। आज के एपिसोड की समय सीमा समाप्ति होने के कारण शो को बीच में ही रोकना पड़ा। ऐसे में तेज बहादुर 3 दिसंबर यानी कल 1 करोड़ रुपए के सवाल का सामना करेंगे। फिलहाल, तेज बहादुर के पास अब कोई लाइफलाइन बची नहीं है।
कैटरीना कैफ ने खुद को बताया 'अनाड़ी', एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फनी वीडियो
50 लाख रुपए के लिए तेज बहादुर से पूछा गया ये सवाल-
1966 में किस सोवियत नेता ने भारत और पाकिस्तान द्वारा हस्ताक्षरित ताशकंद शांति समझौते की मध्यस्थता की थी?
1. निकोलाई तिखोनोव
2. एलेक्सी कोसिजिन
3.निकिता खुश्र्घेव
4. दिमित्री उस्तीनोव
ये है सवाल का सही जवाब- एलेक्सी कोसिजिन
KBC 12: 12 लाख 40 हजार रुपए के सवाल पर शीतल ने छोड़ा शो, क्या आप जानते हैं प्रश्न का सही उत्तर
आमिर खान की फिल्म से जुड़े सवाल पर तेज बहादुर ने ली थी पहली लाइफलाइन-
तेज बहादुर ने 80 हजार रुपए के सवाल पर Flip The Question लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। जानिए किस सवाल पर ली थी तेज बहादुर ने लाइफलाइन-
ऑस्कर नामांकित फिल्म 'लगान' के डायरेक्टर कौन हैं?
1. आशुतोष गोवारिकर
2. आमिर खान
3.श्याम बेनेगर
4. मीरा नायर
ये है सवाल का सही जवाब- आशुतोष गोवारिकर
तेज बहादुर ने बताया कि उनके परिवार के पास लाइट के पैसे नहीं हैं, इस वजह से वह लालटेन जलाकर पढ़ाई करते हैं। तेज ने बताया कि उनके पापा ने छोटे भाई की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया है। उन्होंने बताया कि वह केबीसी से जीती हुई रकम से कर्ज उतारना और घर बनवाना चाहते हैं। इसके अलावा वह आईएएस की पढ़ाई करना चाहते हैं।
एक करोड़ के सवाल का सामना करेंगे तेज-
सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें तेज 1 करोड़ के सवाल का सामना कर रहे हैं। इस एपिसोड को गुरुवार यानी 3 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा। हालांकि अब देखना होगा कि क्या तेज 1 करोड़ के सवाल का जवाब देकर करोड़पति बन पाते हैं या नहीं?
तेज से शो के दौरान कहा, 'मेरे चाचा-ताऊ बोलते हैं डीएम तो आमिर बालक बनते हैं। तुम्हारा काम खेती करने का खेती करो बेटा।' तेज ने बताया कि उनके पिता की लॉकडाउन के दौरान नौकरी छीन गई है, जिसके बाद परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अनन्या पांडे की मां भावना की तारीफ में मनीष मल्होत्रा ने लिखी ये बात, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
ऐसे चल रहा घर का खर्च-
अमिताभ बच्चन ने तेज से सवाल पूछा कि अब उनके घर का खर्च कैसे चल रहा है। तेज ने बताया कि घर का खर्च चलाने के लिए उनके पिता ने कर्ज लिया है। इसके अलावा उनकी माता जरी का काम करती हैं और खुद तेज बच्चों के ट्यूशन पढ़ाते हैं। तेज ने बताया कि उनकी फीस भरने के लिए उनकी मां ने अपने कुंडल गिरवी रखे हैं।