'केबीसी-12' के आज यानी गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट तेज बहादुर सिंह से हुई। उत्तर प्रदेश, बरेली के रहने वाले 20 साल के तेज बहादुर ने एक के बाद एक सवालों का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि 1 करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब पता न होने के कारण उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। क्या आप जानते हैं 1 करोड़ रुपए के प्रश्न का सही उत्तर-
'केबीसी-12' में 1 करोड़ रुपए के लिए पूछा गया ये सवाल-
1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडे का संबंध में इनमें से किस रेजिमेंट से था?
1. 5वीं लाइट इंफैंट्री
2. 20वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
3. पूना हॉर्स
4. 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
इस सवाल का सही जवाब- 34वीं बंगाल नेटिव इंफैंट्री
शो के दौरान तेज बहादुर ने बताया कि उनका सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का है। अपने सपने को पूरा करने के लिए तेज दिन-रात पढ़ाई भी कर रहे हैं। तेज बहादुर ने बताया कि उनके परिवार के पास लाइट के पैसे नहीं हैं, इस वजह से वह लालटेन जलाकर पढ़ाई करते हैं। तेज ने बताया कि उनके पापा ने छोटे भाई की पढ़ाई के लिए कर्ज लिया है। उन्होंने बताया कि वह केबीसी से जीती हुई रकम से कर्ज उतारना और घर बनवाना चाहते हैं। इसके अलावा वह आईएएस की पढ़ाई करना चाहते हैं।