टीवी रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ की सोमवार के एपिसोड की शुरुआत प्राइवेट कंपनी में कार्यरत सेल्स मैनेजर, टीम लीडर से हुई। इन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर अपनी जगह खेल में सुनिश्चित की और हॉट सीट पर पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्य से तीन लाख 20 हजार का सवाल पूछा था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया।
यह था प्रश्न
किस खेल में पुरुषों की टीमें एक ऐसे ट्रॉफी के लिए आपस में मुकाबला करती हैं, जिसका नाम सर जॉर्ज थॉमस के नाम पर रखा गया है?
A- हॉकी
B- टेनिस
C- टेबल टेनिस
D- बैडमिंटन
इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू पर खुलकर बोलीं बहन सारा अली खान, कही यह बात
इसका सही जवाब बैडमिंटन था। बता दें कि ऐश्वर्य दुबे, दिल्ली में रहते हैं। हाल ही में इनकी शादी हुई है। पत्नी संग वह केबीसी 12 में पहुंचे थे। ऐश्वर्य गेम से एक लाख 60 हजार रुपये की धनराशि जीतकर गए।