फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan reveals his school days in nainital how he escape from his school Entertainment News India

KBC14: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, स्कूल से भागकर बगल में लड़कियों के स्कूल...

Kaun Banega Crorepati 14: कंटेस्टेंट के सवाल पर बिग बी ने याद किए नैनीताल में हुई उनकी स्कूलिंग के दिन। स्कूल से भागने से लेकर वहां पर उनके पसंदीदा खाने के बारे कई बातें शेयर। नैनीताल का किस्सा है खास

KBC14: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, स्कूल से भागकर बगल में लड़कियों के स्कूल...
Pooja Bajajलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 10:07 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Kaun Banega Crorepati 14: इंडियन टेलिविजन का सबसे पसंदीदा इंफोर्टेनमेंट शो kbc 14 हर बार अपने नए कंटेस्टेंट के साथ एक अलग ही रोमांच और ज्ञान लेकर आता है। जैसे कि इस शो में हाजिर हुए मजेदार कंटस्टेंट प्रशांत शर्मा। इस कंटेस्टेंट के जरिए बिग बी की लाइफ से जुड़ी ऐसी बातें जानने का मौका मिला जिनके बारे में उन्होंने शायद ही पहले कभी जिक्र किया हो।  

अमिताभ को याद आए नैनीताल में अपने स्कूल के दिन 
यूं तो हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से अक्सर बिग बी ही सवाल पूछते नजर आते हैं लेकिन कंटेस्टेंट प्रशांत ने तो बिग बी का ही इंटरव्यू ले लिया। लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे हॉटसीट पर बैठे सोमेश्वर सपकाल 
गेम में 3,20000 के सवाल का जवाब देने में फेल हो जाते हैं जिसके बाद फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट के विजेता प्रशांत शर्मा की एंट्री होती है। अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा का स्वागत करते हैं और खेल के साथ शुरुआत करते हैं। प्रशांत शर्मा उत्तराखंड के नैनीताल से आते हैं और बिग बी कहते हैं कि उनका शहर नैनीताल मेरे लिए एक करीबी जगह रहा है क्योंकि वह वहां अपनी स्कूलिंग के लिए गए थे। गेम के दौरान अमिताभ नैनीताल के कई किस्सों को याद करते हैं। 

स्कूल की दीवार फांदकर जाया करते थे अमिताभ...

कंटेस्टेंट प्रशांत अमिताभ से नैनीताल में उनके फेवरेट के बारे में पूछते हैं। इस सवाल के जवाब में अमिताभ कहते हैं कि हमारे पास भी तब उतने पैसे नहीं होते थे हम भी रेस्टोरेंट की खिड़की से झांक कर भाग जाते थे। अमिताभ इस शहर में अपने पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए कहते हैं- मुझे नैनीताल में हमारे कॉलेज के पास मिलने वाला रोटी के साथ पकोड़ा बहुत पसंद था। हमें तो तब आलू की सब्जी 
रोटी में बांधकर मिलती थी बहुत अच्छी लगती थी। इसे खाने के लिए हम स्कूल की दीवार फांदकर जाया करते थे। अमिताभ ने कंटेस्टेंट को हंसते हुए बताया कि उनके लिए दीवार को फांदकर जाना बहुत आसान होता था, क्योंकि हमारे बगल में लड़कियों का स्कूल जो हुआ करता था। और हम उन्हें देखने के  लिए ऐसा करते थे।

होटल की चीजें चुराने के सवाल पर बिग बी का मजाकिया अंदाज  
होटल मैनेजमेंट स्कूल के डीन के रूप में कार्यरत प्रशांत शर्मा अपने अगले सवाल में पूछते हैं कि अगर वे होटल में काम करते हों और उनके समाने कोई गेस्ट होटल का समान चुराकर लेकर जा रहा हो तो उस वक्त आप क्या करेंगे? अमिताभ इस सवाल का बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं। वह हंसते हुए कहते हैं, 'भाई जो भी सामान है तकिया, चादर, चिमटा सब आपस में बांट लेते हैं। बिग बी के इस जवाब पर आडियंस ठहाके लगाकर हंसती है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े