कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड कर्मवीर में करीमुल हक और प्रशांत गाड़े हॉट सीट पर बैठे। उनके साथ एक्टर सोनू सूद भी शो में शरीक हुए। छठवें प्रश्न तक करीमुल ने गेम खेला। इसके बाद 7वें प्रश्न से प्रशांत ने खेल खेलना शुरू किया। प्रशांत गाड़े और करीमुल हक ने 25 लाख रुपये जीत लिए।
यह था सवाल
1994 में, कंप्यूटर विज्ञान का सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ए एम ट्यूरिंग अवॉर्ड किस भारतीय मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक को मिला था?
A. राज रेड्डी
B. नरेंद्र करमकर
C. अनिल कुमार जैन
D. इंद्रजीत मणि
सही जवाब
राज रेड्डी
शो केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बताया कि प्रशांत इनाली फाउंडेशन के संस्थापक हैं। वह अपनी इस संस्था के जरिए प्रोस्थेटिक हाथ बनाकर जरुरतमंदों को मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं। वहीं, करीमुल हक को एम्बुलेंस दादा के नाम से जाना जाता है। उनके पास एक बाइक एम्बुलेंस है, जिससे वह मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं। अमिताभ बच्चन ने शो में दोनों के काम की खूब तारीफ की।