केबीसी 12 के आज के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में पद्मश्री डॉ. रविंद्र कोल्हे और पद्मश्री डॉ. स्मिता कोल्हे को हॉटसीट पर विराजमान होने का मौका मिला। बुजुर्ग दंपति के बेहतरीन काम को देखकर खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सलाम किया है। बुजुर्ग दंपति ने एक के बाद एक सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपए अपने नाम कर लिए। हालांकि समय समाप्ति का ऐलान होने के कारण आज के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड को रोकना पड़ा। 25 लाख रुपए के लिए पूछा गया ये सवाल-
इनमें से किस समाज सुधारक ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बंदी बनाए गए लोगों के बवाच में वकील के तौर पर काम किया था?
धोंडो केशव कर्वे
बाबा आमटे
विनोबा भावे
नाना जी देशमुख
इस प्रश्न का सही जवाब है- बाबा आमटे
रविंद्र कोल्हे ने बताया कि शो से जीती गई रकम का इस्तेमाल समाज सुधार के लिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक कैंपेन चला रहे हैं, जिसमें कुछ गरीब बच्चे शामिल होते हैं, जो वहां हर काम को सीखते हैं। इसके अलावा रकम का कुछ हिस्सा जरुरतमंदों के इलाज में इस्तेमाल करेंगे।