Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kaun banega crorepati 12 Contestant Hemlata use lifeline in her first question know here details

KBC 12: हेमलता को पहले ही सवाल पर लेनी पड़ी लाइफलाइन, 1 हजार रुपए के लिए ये था प्रश्न

'कौन बनेगा करोड़पति-12' में आज यानी गुरुवार के एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट हेमलता को विराजमान होने का मौका मिला। एक एनजीओ में फील्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के तौर पर काम करने वालीं...

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 26 Nov 2020 10:40 PM
हमें फॉलो करें

'कौन बनेगा करोड़पति-12' में आज यानी गुरुवार के एपिसोड में हॉटसीट पर कंटेस्टेंट हेमलता को विराजमान होने का मौका मिला। एक एनजीओ में फील्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के तौर पर काम करने वालीं हेमलता ने पहले ही प्रश्न यानी 1 हजार रुपए के सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। हेमलता के लाइफलाइन इस्तेमाल करने के बाद सवाल को बदल दिया गया। जिसके बाद 1 रुपए के दूसरे प्रश्न का हेमलता ने सही जवाब दिया। इसके बाद समय समाप्ति का ऐलान होने के कारण अमिताभ बच्चन को गेम बीच में ही रोकना पड़ा। फिलहाल, हेमलता शुक्रवार के एपिसोड में अपने गेम को आगे खेलते हुए नजर आएंगी। ये था प्रश्न-

इनमें से कौन सी चीज स्पून यानी चम्मच का एक प्रकार है?

1. कुर्सी
2. टेबल
3. बेड
4. कबर्ड

इस प्रश्न का सही जवाब- टेबल

हेमलता से पहले हॉटसीट पर जम्मू-कश्मीर के अंकुश शर्मा को बैठने का मौका मिला था। अंकुश ने एक के बाद एक सही सवालों का जवाब देते हुए 25 लाख रुपए अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। हालांकि 50 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं पता होने पर उन्होंने शो क्विट करने का फैसला लिया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें