Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़katrina kaif praises alia bhatt for her performance on song ghar more pardesiya

आलिया भट्ट का डांस देखकर कैटरीना ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया और माधुरी दीक्षित के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। इसके साथ ही आलिया ने इसमें कथक...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 19 March 2019 11:04 AM
share Share

करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में आलिया और माधुरी दीक्षित के बीच जुगलबंदी देखने को मिली। इसके साथ ही आलिया ने इसमें कथक डांस किया है और आलिया का ऐसा अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलिया की काफी तारीफ हो रही है, यहां तक की कैटरीना कैफ भी आलिया का डांस देखकर काफी खुश हुई हैं और उन्होंने आलिया के लिए एक मैसेज भी लिखा है।

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया के लिए लिखा, 'आलिया भट्ट...कितनी खूबसूरती से तुमने डांस किया है।'

वहीं आलिया ने कैट के इस मैसेज का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'आप जानती नहीं हो कि आपका अप्रूवल मेरे लिए कितना मायने रखता है। लव यू कैटी।'

सुनें घर मोरा परदेसिया गाना-

 

 

 

बता दें कि कैटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के बाद जब आलिया और रणबीर के रिलेशन की खबरें आई थीं, तब ऐसा भी कहा जा रहा था कि आलिया-रणबीर के करीब आने से आलिया और कैटरीना के बीच कुछ ठीक नहीं है। लेकिन ये सब गलत था। दोनों आज भी एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं।

फिल्म 'कंलक' की बात करें तो इसमें आलिया के साथ वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त लीड रोल में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें