टाइगर-3 में कटरीना ने किया सलमान खान को कॉपी? सुनिए फैंस के सवालों पर कैट के मजेदार जवाब
Tiger 3 Katrina Kaif: टाइगर-3 में सलमान खान के अपोजिट कास्ट हुईं एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। जानिए सलमान खान से जुड़े सवालों पर कटरीना कैफ ने क्या जवाब दिए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ Q&A सेशन रखा जिसमें उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ से पूछा, "आपको प्रेम अच्छा लगता है या टाइगर?" तो जवाब में कटरीना कैफ ने लिखा, "टाइगर अच्छा लगता है क्योंकि टाइगर में प्रेम कूट कूट कर भरा है।" इसी तरह कटरीना कैफ ने अन्य सवालों के भी जवाब दिए जो कि फिल्म 'टाइगर-3' या सलमान खान से जुड़े थे।
सलमान से जुड़े सवालों पर कैट के जवाब
एक यूजर ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के डायलॉग से जोड़कर सवाल किया और पूछा- एक बार जो कमिट कर देती हो उसके बाद क्या खुद की भी नहीं सुनती हो? तो जवाब में कटरीना ने लिखा, "कमिटमेंट करने से पहले सबकी सुनती हूं, उसके बाद जब कमिट कर देती हूं तो किसी की भी नहीं सुनती हूं।"
सलमान खान के फैन ने पूछा सवाल
सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' के गाने 'जीने के हैं चार दिन' को लेकर एक यूजर ने सवाल किया, "जीने के हैं चार दिन में मैंने टॉवल यूज किया और आपने टाइगर में टॉवल यूज किया, यह तो कॉपी कैट चल रहा है?"
कटरीना ने दिया सलमान को जवाब
इस सवाल के जवाब में कटरीना कैफ ने लिखा, "सलमान खान आपने टॉवल यूज किया है और मैंने टॉवल पहना है।" मालूम हो कि टाइगर-3 में कटरीना कैफ ने टॉवल पहनकर फाइट सीक्वेंस किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
टाइगर-3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 ने ओपनिंग डे पर ही 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।