Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kashmir Files controversy complaint filed against Israeli filmmaker for calling propaganda film

बढ़ता जा रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवाद, इजराइली फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज

‘द कश्मीर फाइल्स‘ फिल्म को लेकर विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रमुख ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया। अब इस मामले में एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है।

बढ़ता जा रहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवाद, इजराइली फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज
Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 29 Nov 2022 01:48 PM
हमें फॉलो करें

‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रमुख नदव लेपिड (Nadav Lapid) ने समापन समारोह में बोलते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को प्रोपेगेंडा और वल्गर बताया। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ गया कि इजराइल के राजदूत ने माफी मांगी और उनके बयान की निंदा की। वहीं अब इस मामले में दिल्ली के रहने वाले विनीत जिंदल नाम के वकील ने इजराइली फिल्ममेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वकील ने शेयर की शिकायत की कॉपी

वकील ने शिकायत की कॉपी अपने ट्विटर पर हैंडल पर शेयर की। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स और अनुपम खेर को भी टैग किया। वकील ने फिल्ममेकर के खिलाफ गोवा पुलिस में शिकायत की है। गोवा डीजीपी जसपाल सिंह को संबोधित करते हुए वकील ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ के जरिए जिस तरह उन्होंने हिंदू समुदाय पर निशाना साधा  है वह उनके गलत इरादे को दिखाता है। 

वकील ने ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगेंडा कहकर कश्मीर में हिंदू समुदाय के त्याग को गाली देने के लिए नदव के खिलाफ गोवा पुलिस में  शिकायत दर्ज कराई है।‘ 
 

‘अन्य देशों पर भड़ास निकालने की जरूरत नहीं‘

इजराइली राजदूत नाओर जिलोन ने ट्विटर पर लंबे पोस्ट में लिखा, ‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि आप पहले भी मुखर रहे हैं, आपको जे भी पसंद नहीं है उसके बारे में इजराइल में आजादी से बोलें लेकिन अपनी भड़ास अन्य देशों पर निकालने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता ऐसी तुलना करने से पहले आपके पास तथ्यात्मक जानकारी है या नहीं। मुझे पता है कि मेरे पास नहीं है।‘

जिलोन ने आगे लिखा, ‘आप इसके बाद इजराइल चले जाएंगे और सोचेंगे कि आप बोल्ड हैं जो ऐसा बयान देकर आए। हम इजराइल के प्रतिनिधि यही नहीं रहेंगे। आपको देखना चाहिए कि मेरी जिम्मेदारी में काम कर रही टीम पर इसका क्या असर होगा।‘ 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें