Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kashmera shah emotional post for son amidst govinda allegations on her and krushna abhishek

गोविंदा के आरोपों के बीच कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने बेटे के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का विवाद काफी बढ़ गया है और हाल ही में गोविंदा ने ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी कर इस विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीरा उन्हें अपने बच्चों से नहीं मिलने देना चाहती थीं।...

गोविंदा के आरोपों के बीच कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने बेटे के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Nov 2020 06:36 PM
हमें फॉलो करें

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का विवाद काफी बढ़ गया है और हाल ही में गोविंदा ने ऑफिशयल स्टेटमेंट जारी कर इस विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीरा उन्हें अपने बच्चों से नहीं मिलने देना चाहती थीं। गोविंदा के स्टेटमेंट के बाद अब कश्मीरा ने बेटे की फोटो शेयर कर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।

कश्मीरा ने लिखा, 'जिंदगी कभी इंस्ट्रक्शन गाइड के साथ नहीं आती, लेकिन मां के साथ आती है और एक मां होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि मैं तुम्हें प्रोटेक्ट करूं और तुम मेरी सबसे पहली प्राथमिकता हो। मां होने के नाते मेरी ड्यूटी है कि तुम्हें कोई नुकसान ना पहुंचे। एक मां होने के नाते जब मैं तुम्हें दर्द में देखती हूं तो मेरा दिल भी दुखता है और मैं खुद को यूजलेस महसूस करती हूं कि मैं तुम्हारा दर्द नहीं ले सकती। हालांकि मैं उन चीजों और लोगों को दूर कर सकती हूं जिनसे तुम्हें दर्द होगा।' 

उन्होंने आगे लिखा, 'एक मां होने के नाते मैं तुमसे वादा करती हूं कि किसी को तुम्हें अपने पर्सनल एजेंडा के लिए यूज करने नहीं दूंगी। जब तक मैं जिंदा हूं और उससे भी आगे तक मैं तुम्हें इस दुनिया के स्वार्थ से बचाऊंगी। तुम्हारी मां...कश्मीरा शाह शर्मा।

क्या कहा गोविंदा ने

कृष्णा ने कहा था कि गोविंदा उनके बेटों से मिलने भी नहीं आए थे, जो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे। कृष्णा के दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा, 'मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे।'

गोविंदा का मानना है कि कृष्णा को इस घटना की जानकारी नहीं है। गोविंदा ने कहा, 'कृष्णा और कश्मीरा की तरफ से मीडिया में मुझे बदनाम करने वाले बयान दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन सब चीजों से उन्हें क्या हासिल हो रहा है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें