टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘कायरा’ की जोड़ी का लास्ट मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैन्स काफी इमोशनल हो रहे हैं। सीरियल में नायरा की मौत होने वाली है और कार्तिक का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। कार्तिक, सीरियल में सुसाइड करने के लिए उसी जगह जाते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाते। व्यूअर्स, यह वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे हैं।
सीरियल में कार्तिक और नायरा की लव स्टोरी को परफेक्ट अंत दिया गया है। इसका अब नया ट्रैक शुरू होगा। शो ने हाल ही में 12 साल पूरे किए हैं। टीवी का यह सबसे पॉप्युलर सीरियल है। मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के ‘लास्ट मोमेंट्स’ देखकर फैन्स भावुक हो उठे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कायरा अब तक की सबसे बेस्ट जोड़ी है।” एक और यूजर ने लिखा कि यह लास्ट मोमेंट देखकर दिल टूटने जैसा अहसास हो रहा है।
This scene brought me into tears😭😭😭#kaira #yrkkh @shivangijoshi10 @momo_mohsin pic.twitter.com/xGyw4iS8lj
— Nida Zain (@Nida_zain7) January 14, 2021
‘नायरा’ की मौत का सीक्वेंस सुन रोने लगी थीं शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी ने जब सीरियल में अपनी मौते का सीक्वेंस सुना था तो वह काफी इमोशनल हो गई थीं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने कहा, “नायरा के किरदार की मौत जरूर हो रही है, लेकिन सीरियल को मैं अलविदा कह रही हूं, यह बात गलत है।” इसके साथ ही शिवांगी जोशी का ‘नायरा’ की मौत का सीक्वेंस सुनने के बाद क्या हाल हुआ, इस बारे में बताया है।
1AM गाने पर वायरल हुआ नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का क्यूट वीडियो, फैन्स ने की जमकर तारीफ
खेसारी लाल यादव ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ को लेकर कही यह बात
शिवांगी कहती हैं कि रिपोर्ट्स से मुझे फर्क नहीं पड़ा, लेकिन मैं सरप्राइज्ड जरूर हुई। मैं सोचने लगी थी कि सोशल मीडिया पर ये क्या अफवाह फैल गई है? लेकिन मैं जानती थी कि यह सब झूठ है और मुझे इससे फिर कोई फर्क नहीं पड़ा। जो भी आगे होगा, वह आप सभी को आने वाले 10 दिनों में पता चल जाएगा। हम स्टोरीलाइन पर तो कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन हां यह काफी इमोशनल रहा। मैं ये रिश्ता के सभी फैन्स से गुजारिश करूंगी कि हमें ऐसे ही प्यार देते रहें, जैसे पिछले 20 सालों से दे रहे हैं।