Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kartik Aaryan threatened to makers if allu arjun film released then he walk out of Shehzada - Entertainment News India

कार्तिक आर्यन पर निर्माता का बड़ा आरोप, अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर ‘शहजादा’ से बाहर होने की दी थी थमकी

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को हिन्दी बेल्ट में भी लोगों ने खूब पसंद किया गया जिसके बाद उनकी अगली फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' (Ala Vaikunthapurramuloo) को हिन्दी में रिलीज...

कार्तिक आर्यन पर निर्माता का बड़ा आरोप, अल्लू अर्जुन की फिल्म को लेकर ‘शहजादा’ से बाहर होने की दी थी थमकी
Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 25 Jan 2022 06:20 AM
हमें फॉलो करें

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को हिन्दी बेल्ट में भी लोगों ने खूब पसंद किया गया जिसके बाद उनकी अगली फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' (Ala Vaikunthapurramuloo) को हिन्दी में रिलीज करने की तैयारी की गई लेकिन फिर जल्द ही मेकर्स की ओर यह बताया गया कि यह अब सीधे टीवी पर आएगी। इस फिल्म का हिन्दी संस्करण 'शहजादा' है जिसमें कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई। इस बीच निर्माता मनीष शाह ने कार्तिक आर्यन पर गंभीर आरोप लगाए और उनके रवैये को अनप्रोफेशनल बताया। मनीष ने खुलासा किया कि कार्तिक ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिन्दी डब सिनेमाघरों में आएगा तो वह 'शहजादा' से बाहर हो जाएंगे। 

 

मनीष शाह के पास 'अला वैकुंठपुरमुलु' के हिन्दी डब वर्जन के अधिकार हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए मनीष शाह ने कहा, 'शहजादा के मेकर्स चाहते थे कि हिन्दी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज ना हो। साथ ही कार्तिक आर्यन ने कहा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में आती है तो वह शहजादा से बाहर हो जाएंगे जिससे निर्माताओं को 40 करोड़ का नुकसान होता। यह बहुत अनप्रोफेशनल व्यवहार था।'

 

मनीष कहते हैं कि 'मैं शहजादा के निर्माताओं को 10 साल से जानता हूं। जो मेरे करीब हों उन्हें 40 करोड़ का नुकसान हो जाए, यह नहीं हो सकता, इसलिए इसे मैंने छोड़ दिया। ऐसा करने से मुझे 20 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। मैंने सिर्फ डबिंग पर 2 करोड़ खर्च किए। मैं चाहता था यह फिल्म पुष्पा से बड़ी हो। अगर मैं रिलीज नहीं करता तो मुझे पैसों का नुकसान होता इसलिए अब मैं इसे अपने चैनल पर रिलीज कर रहा हूं। मैंने कार्तिक आर्यन के लिए ये सब नहीं किया मैंने केवल अल्लू अरविंद के लिए ये किया। मैं एक बॉलीवुड हीरो के लिए ऐसा क्यों करूंगा? मैं तो उसे जानता भी नहीं हूं।'

 

बता दें कि अल्लू अरविंद 'अला वैकुंठपुरमुलु' के निर्माता हैं। 'अला वैकुंठपुरमुलु' का हिंदी वर्जन 26 जनवरी को रिलीज होने वाला था। गोल्डमाइन्स के प्रमोटर मनीष शाह और 'शहजादा' के मेकर्स ने मिलकर फैसला लिया था कि इसके हिन्दी वर्जन को थिएटर्स में रिलीज नहीं किया जाएगा।  

'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की मुख्य भूमिका है। फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें