मदर्स डे पर कार्तिक आर्यन ने फोटो शेयर करने के मांगे 1 लाख, बदले में मां ने कह दी यह बात
मदर्स डे के मौके पर सभी ने अपनी मां के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी मां के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किए। लेकिन कार्तिक आर्यन ने ऐसा नहीं किया जिससे उनकी मां को गुस्सा आ...
मदर्स डे के मौके पर सभी ने अपनी मां के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी मां के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किए। लेकिन कार्तिक आर्यन ने ऐसा नहीं किया जिससे उनकी मां को गुस्सा आ गया। दरअसल, कार्तिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कैमरा ऑन करते हैं कि तभी उनकी मम्मी आवाज देती हैं, 'कोकी...मदर्स डे पर सभी ने अपनी मम्मी के साथ सेल्फी डाली...तूने अभी तक कुछ नहीं डाला।'
जिसके बाद कार्तिक कहते हैं, 'मम्मी मुझे एक पोस्ट के पता है कितने लाख मिलते हैं आप दोगे?'
तो कार्तिक की मां कहती हैं, 'एक लात दूंगी। भोपाल वाली बुआ सुबह से कितने फोन कर चुकी हैं और तूने अभी तक कुछ नहीं डाला। चुपचाप से तू भी जल्दी मेरे साथ एक सेल्फी शेयर कर।'
कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हिए लिखा, 'मां की ममता।'
इससे पहले भी मां के साथ शेयर किया था वीडियो
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कार्तिक कोकी पूछेगा सेशन चला रहे हैं जहां वह कोरोना वॉरियर्स से बात करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कैमरा हैंडल कर रहे होते हैं कि तभी पीछे से उनकी मम्मी कहती हैं, कोकी...। तो कार्तिक कहते हैं, हां, मम्मी मैं इंटरव्यू ले रहा हूं। तो उनकी मम्मी कहती हैं, ले रहा है या दे रहा है।
इसके बाद कार्तिक हंसने लगते हैं। कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मां का जवाब नहीं।