Satyaprem Ki Katha: कार्तिक ने अजय, सलमान और अक्षय को दी मात, जानें 'सत्यप्रेम की कथा' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
Satyaprem Ki Katha advance booking: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की सत्यप्रेम की कथा, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। एडवांस बुकिंग से इसकी उम्मीद है।

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) में नजर आ रही है। फिल्म रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का क्या हाल है ये आपको हम बताते हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ गई है और सत्यप्रेम की कथा ने इस साल की अभी तक की टॉप 10 की लिस्ट में चौथे नंबर पर कब्जा किया है।
इस साल की टॉप 10 एडवांस बुकिंग फिल्में...
किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले ही उसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है और फिल्म की जितनी ज्यादा बुकिंग, फिल्म पहले दिन उतना ही कमाई में धमाका करती दिखती है। ऐसे में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा, साल 2023 की टॉप 10 एडवांस बुकिंग ओपनिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर है। बता दें कि ये सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स का आंकड़ा होता है, जिस में पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल होते हैं।
पठान: 5.56 लाख
आदिपुरुष: 2.85 लाख
तू झूठी मैं मक्कार: 73 हजार
सत्यप्रेम की कथा: 58 हजार
किसी का भाई किसी की जान: 56 हजार
भोला: 36 हजार
दे केरल स्टोरी: 32 हजार
शहजादा: 30 हजार
जरा हटके जरा बचके: 22 हजार
सेल्फी: 8 हजार
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे: 6 हजार
पढ़ें: SatyaPrem Ki Katha Review: फिर चला कार्तिक-कियारा का जादू, एंटरटेनमेंट के साथ जोरदार मैसेज देती है 'सत्यप्रेम की कथा'
कैसी है 'सत्यप्रेम की कथा'
'सत्यप्रेम की कथा' को क्रिटिक्स के साथ ही साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी पसंद कर रहे हैं। वहीं हिन्दुस्तान ने भी अपने रिव्यू में न सिर्फ कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और गजराज राव की तारीफ की है। बल्कि फिल्म के मैसेज को भी सराहा है। फिल्म के छोटे छोटे डायलॉग्स आपको कभी हंसाते हैं तो कभी सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है और दर्शकों को फिल्म से बांधे रखने में मदद करता है।
