करीना कपूर ने बाथरूम में लगा रखा था सलमान खान का पोस्टर, फिर फाड़कर क्यों फेंक दिया?
Salman Khan and Kareena: सलमान खान और करीना कपूर खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, रियलिटी टीवी शो 'दस का दम' में दोनों साथ काम करते नजर आए थे। तब दोनों ने बातचीत के दौरान कई मजेदार राज खोले।

फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद सलमान खान घर-घर में फेमस हो गए थे। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तेजी से बढ़ी और न जाने कितनी ही लड़कियां उनकी दीवानी हो गईं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर का भी नाम शामिल था। एक बार जब एक रियलिटी टीवी शो में करीना कपूर खान और सलमान खान एक साथ नजर आए तब सलमान खान ने इस राज से पर्दा उठाया था। रियलिटी टीवी शो 'दस का दम' में सलमान खान के मुंह से यह किस्सा सुनकर सभी दंग रह गए थे।
करीना ने क्यों फाड़ा सलमान का पोस्टर?
करिश्मा कपूर और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे। उन दिनों करीना कपूर स्कूल में पढ़ा करती थीं। सलमान खान ने शो में बताया, "मैं और करिश्मा कपूर साथ में फिल्म 'निश्चय' की शूटिंग कर रहे थे तब उन्होंने मुझे बताया कि उनकी बहन बेबो ने अपने बाथरूम में मेरा बड़ा सा पोस्टर लगाया हुआ है। लेकिन फिर फिल्म आशिकी रिलीज हुई और बेबो ने मेरा पोस्टर फाड़कर वहां पर राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया।" सलमान खान ने कहा कि इन्होंने खुद भी मुझे आकर बताया था कि सलमान अब तुम्हारा पोस्टर मेरे बाथरूम में नहीं है। अब उसकी जगह राहुल रॉय के पोस्टर ने ले ली है।
करीना कपूर ने दिया सलमान को ये जवाब
सलमान खान की यह बात सुनकर करीना कपूर खान जोर से हंसीं और फिर कहा, "कम से कम मैंने ईमानदारी बरती।" शो पर यह किस्सा सुनकर सब ठहाके मारकर हंसे। बता दें कि करीना कपूर खान भले ही उस वक्त स्कूल में थीं जब सलमान खान अपने करियर के टॉप पर पहुंच गए थे, लेकिन फिर भी दोनों ने बजरंगी भाईजान, बॉडीगार्ड और मैं और मिसेज खन्ना जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म 'टाइगर-3' में काम करते नजर आएंगे।