Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kareena Kapoor turns as producer with Hansal Mehta and Ekta Kapoor after second son Jeh birth - Entertainment News India

एक्ट्रेस के बाद अब प्रोड्यूसर बनीं करीना कपूर खान, एकता कपूर और हंसल मेहता संग बनाएंगी थ्रिलर फिल्म

बॉलीवुड करीना कपूर खान एक्टिंग करने के अलावा अब फिल्मी परदे के पीछे जाने का निर्णय किया है। जी हां! आपने सही पढ़ा। अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत की तरह करीना कपूर...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 10 Aug 2021 08:25 AM
share Share

बॉलीवुड करीना कपूर खान एक्टिंग करने के अलावा अब फिल्मी परदे के पीछे जाने का निर्णय किया है। जी हां! आपने सही पढ़ा। अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत की तरह करीना कपूर ने अपनी दिलचस्पी बतौर प्रोड्यूसर बनने की इच्छा जाहिर की हैं। वह भी निर्माता बनने जा रही हैं। बेबो ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। 

करीना की न्यू जर्नी

करीना ने अपने बतौर प्रोड्यूसर बनने और अपनी नई प्रोजेक्ट की घोषणा के साथ ही साथ अपनी नई टीम, एकता कपूर और डायरेक्टर हंसल मेहता संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ,'नई शुरुआत'। 

सच्ची घटना पर आधारित है करीना की आने वाली अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म

करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट का टाइटल क्या है? इस बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन खबर है कि उनकी यह अपकमिंग फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो ब्रिटेन में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसका डायरेक्शन हंसल मेहता करेंगे और करीना, एकता कपूर इसकी को-प्रोड्यूस होंगी। जल्द ही इस अनटाइटल्ड थ्रिलर की शूटिंग शुरू की जाएगी।  

बतौर प्रोड्यूसर काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं करीना कपूर

करीना बतौर प्रोड्यूसर काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। करीना कपूर खान कहती हैं,  "मैं एकता कपूर के साथ उनकी एक फिल्म में निर्माता बनने जा रही हूं और बेहद उत्साहित हूं। मैं हमेशा से हंसल मेहता की फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। उनके साथ पहली बार काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह फिल्म बेशक बेहद खास होने वाली है।"

करीना कपूर की ये हैं आने वाली फिल्में

प्रोड्यूसर बनने के अलावा करीना के पास अभी कई सारे प्रोजेक्ट हैं, जिसमें वह काम करते हुए दिखी जाएंगी। 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। इसके बाद करीना करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' की शूटिंग करेंगी। रिपोर्ट की मानें तो करीना इस साल अक्टूबर से 'तख्त' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें