Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kareena kapoor tells she got married with saif ali khan after 5 year of live in because they wanted to have kids

करीना कपूर को 5 साल लिव-इन में रहने के बाद क्यों करनी पड़ी सैफ से शादी, बोलीं- बच्चे...

करीना कपूर ने अपनी फैमिली और करियर के बीच जो बैलेंस बनाया है उसकी अक्सर तारीफ होती है। वह मूवीज में मेहनत करती हैं और परिवार के साथ भी अच्छा वक्त गुजारती हैं। एक इंटरव्यू में बताया है कि शादी क्यों की

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 14 Nov 2023 12:28 PM
share Share
Follow Us on
करीना कपूर को 5 साल लिव-इन में रहने के बाद क्यों करनी पड़ी सैफ से शादी, बोलीं- बच्चे...

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल हैं। उनकी शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं और 2 बच्चों के पेरेंट्स हैं। अब एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में करीना ने अपने शादी और बच्चों पर बात की। करीना सैफ के साथ लिवइन में थीं पर शादी करनी पड़ी क्योंकि वह बच्चे चाहती थीं। करीना से शादी से पहले सैफ अमृता सिंह के पति थे। सारा अली खान और इब्राहिम उनकी पहली शादी के बच्चे हैं। वहीं करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। करीना ने बताया कि वह बच्चों के साथ जिंदगी जीना चाहती थीं और अपनी मेंटल हेल्थ का पहले ध्यान रखना चाहती थीं।

शादी का फैसला बच्चों के लिए लिया
करीना कपूर ने द डर्टी मैगजीन को बताया कि उन्होंने सैफ से शादी करने का फैसला क्यों लिया। करीना बताती हैं, अब आप शादी इसलिए करते हैं क्योंकि आपको बच्चे चाहिए होते हैं, है ना? वर्ना आप साथ तो रह ही सकते हैं। हम 5 साल तक साथ रहे। तो हमने अगला स्टेप इसलिए लिया क्योंकि हमें बच्चे चाहिए थे। 

हमें हमेशा खुश रहना होगा
करीना ने यह भी बताया कि वह पेरेंट क्यों बनना चाहती थीं। वह बताती हैं, कोई सही या गलत तरीका नहीं है। हम उन्हें अपने हिसाब से चलने देते हैं। उनका सम्मान करते हैं। वे अपना रास्ता खुद ही बना लेंगे। बच्चे काफी लचीले होते हैं। मैं अपनी जिंदगी अपने बच्चों के सामने जीना चाहती हूं, मैं सब कुछ उनके साथ करना चाहती हूं। हमें खुश होना पड़ेगा तभी वे समृद्ध होंगे। अपनी मेंटल हेल्थ के लिए पहले मैं खुद जिम्मेदार हूं।

2007 से थे डेटिंग के चर्चे 
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी साल 2012 में हुई थी। सैफ का तलाक 2004 में हो चुका था। इसके बाद इटैलियन मॉडल रोजा के साथ उनकी डेटिंग की खबरें आई थीं। साल 2007 से सैफ करीना की डेटिंग के चर्चे शुरू हो गए थे और उन्होंने अपना रिलेशन 2008 में ऑफिशियल कर दिया था। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें