Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kareena Kapoor saif ali khan Jeh and Taimur jetted out of mumbai for actor birthday celebration

प्राइवेट प्लेन से मालदीव रवाना हुए करीना कपूर और सैफ अली खान, बेटे जेह पर टिकी निगाहें

सैफ अली खान 16 अगस्त को 51 साल के हो जाएंगे। अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए हैं। पैपराजी ने करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर और जेह को मुंबई में स्पॉट किया।...

लाइव हिन्दुस्तान मुंबईSat, 14 Aug 2021 06:36 AM
share Share

सैफ अली खान 16 अगस्त को 51 साल के हो जाएंगे। अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह परिवार के साथ मालदीव रवाना हो गए हैं। पैपराजी ने करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर और जेह को मुंबई में स्पॉट किया। जेह के जन्म के बाद यह पहली बार है जब करीना और सैफ छुट्टियां बिताने निकले हैं। वह प्राइवेट प्लेन से मुंबई से मालदीव पहुंचेंगे। मालदीव में सैफ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। 

जेह पर टिकी निगाहें

इस दौरान सभी की निगाहें जेह पर थीं। जेह को उनकी नैनी ने गोद में ले रखा था। वहीं करीना, तैमूर को संभालते हुए दिखीं। लुक्स की बात करें तो करीना ने आरामदायक ब्लैक पैंट्स के साथ टीशर्ट और जैकट पहनी थी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सनग्लासेस, व्हाइट स्नीकर्स और हैंडबैग कैरी किया। जबकि सैफ ने कुर्ता और जींस पहना था। 

काम से ब्रेक

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान इस साल अब अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। वह पिछले कुछ समय से लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में अब वह कुछ वक्त आराम करना चाहते हैं। शूटिंग शेड्यूल से यह उनका पहला ब्रेक है और वह परिवार के साथ मालदीव के रिजॉर्ट में वक्त बिताएंगे।

वायरल हुई तस्वीरें

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह अली खान की बीते दिनों तस्वीर छाई रही। तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गईं। करीना अपने पिता रणधीर कपूर के घर पहुंची थीं। यह पहली बार था जब जेह अली खान सार्वजनिक रूप से नजर आए थे।  

आने वाली फिल्में

करीना की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। वहीं सैफ अली खान की आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’, ‘आदिपुरुष’ और ‘विक्रम वेदा’ की रीमेक है। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें