Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kareena kapoor reply to troll who targeted saif ali khan for allowing her to wear bikini

करीना के बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुए थे पति सैफ अली खान, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब

करीना कपूर खान हाल ही में अरबाज खान के शो में पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले करीना, सैफ अली खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू वेकेशन पर गए...

करीना के बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुए थे पति सैफ अली खान, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 13 March 2019 09:44 AM
share Share

करीना कपूर खान हाल ही में अरबाज खान के शो में पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले करीना, सैफ अली खान, सोहा अली खान और कुणाल खेमू वेकेशन पर गए थे। इस दौरान की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें करीना ने बिकिनी पहनी थी। इस तस्वीर के लिए कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी।

इस बारे में जब अरबाज ने करीना से पूछा तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मुझे लगता है कि हम एक रिस्पॉन्सिबल रिश्ता फॉलो करते हैं। वो मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर मैं बिकिनी पहन रही हूं तो इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी और यहां यही वजह थी कि मैं डिप ले रही थी।'

अरबाज ने फिर उनसे पूछा कि क्या सोशल मीडिया पर उनका फेक अकाउंट है तो करीना ने कहा, 'सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते, ये असली है पर मेरी एक अलग पहचान के साथ।'

तैमूर की नैनी की सैलरी को लेकर करीना ने किया ये खुलासा...

कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि तैमूर की देखभाल करने के लिए उनकी नैनी करीब 1.5 लाख रुपये सैलरी लेती हैं। हाल ही में जब करीना कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिल्कुल हटकर जवाब दिया। अरबाज ने शो में जब करीना से तैमूर की नैनी की सैलरी को लेकर सवाल पूछा, तो करीना कपूर ने कहा, 'अच्छा... सच में'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

इसके बाद करीना ने कहा, 'सबसे जरूरी है आपके बच्चे का खुश रहना। अगर बच्चा सुरक्ष‍ित हाथों में है, वो खुश है तो ये बात मायने नहीं रखती है कि आप कितने पैसे बतौर सैलरी देते हैं'। हालांकि अरबाज से बातचीत में करीना ने तैमूर की नैनी की सैलरी का खुलासा तो नहीं किया। 

करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'तख्त' और 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें