Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kareena Kapoor on playing Poo in Kabhi Khushi Kabhie Gham say it was a difficult character to play

करीना कपूर ने 'कभी खुशी कभी गम' को लेकर रखी अपनी बात, कहा- पू का रोल आसान नहीं था

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर धमाकेदार एंट्री की हैं। सोशल मीडिया पर डेब्यू करते ही करीना ने बेटे तैमूर के साथ अपनी पहली फोटो साझा की थी, जिसे उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया।...

Guest1 Account लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 March 2020 06:35 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर धमाकेदार एंट्री की हैं। सोशल मीडिया पर डेब्यू करते ही करीना ने बेटे तैमूर के साथ अपनी पहली फोटो साझा की थी, जिसे उनके फैन्स ने बहुत पसंद किया। अब करीना ने 19 साल पुरानी फिल्म कभी खुशी कभी गम में अपने किरदार 'पू' को लेकर ने अपने दिल की बात की है। 

करीना कपूर ने एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, 'फिल्म में पू का किरदार निभाना आसान नहीं था। मुझे लगता है कि रोना और भावुक होना आसान है, लेकिन किसी को हंसाना मुश्किल काम होता है। वहीं, एक लीड रोल में होने के साथ-साथ ओवर द टॉप एक्टिंग करना प्यारा, लेकिन मुश्किल होता है।' बता दें कि फिल्म कभी खुशी कभी गम 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म में करीना के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल और ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में थे। 

 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

इसके अलावा करीना ने हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर भी अपनी बात रखी। करीना ने कहा, 'हॉलीवुड में काम करने के लिए बहुत धैर्य और साहस की जरूरत होती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभी तक उस स्टेज पर पहुंची हूं कि जहां मैं ऐसा महसूस कर सकूं कि मुझे हॉलीवुड फिल्म करनी है। फिलहाल, मेरी प्राथमिकताएं भी दूसरी हैं। मैंने अभी तक हॉलीवुड जाने का सोचा नहीं है।'

करीना कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो वह पिछली बार फिल्म गुड न्यूज में नजर आई थीं। फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में थे। करीना की अपकमिंग फिल्मों में अंग्रेजी मीडियम, लाल सिंह चड्ढा और तख्त शामिल हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें