फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKareena Kapoor Khan shares fresh selfies from her beach vacation with husband Saif Ali Khan and kids Taimur and Jehangir Ali Khan Entertainment News India

जेह की खाली चेयर देख करीना कपूर खान बोलीं-मेरा बच्चा कहां है?

करीना कपूर खान इन दिनों अपने वेकेशन का भरपूर मजा उठा रही हैं। वह अपने पति एक्टर सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ छुट्टी मनाने के लिए बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई...

जेह की खाली चेयर देख करीना कपूर खान बोलीं-मेरा बच्चा कहां है?
Radha Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Sep 2021 01:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

करीना कपूर खान इन दिनों अपने वेकेशन का भरपूर मजा उठा रही हैं। वह अपने पति एक्टर सैफ अली खान और दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ छुट्टी मनाने के लिए बीते दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। हालांकि अब करीना अपने वेकेशन डेस्टिनेशन पर पहुंच गई हैं। जहां से वह अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटो शेयर अपने एंजॉयबल मोमेंट के बारें में अपने चाहने वालों को बता रही हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम स्टोरीज से करीना ने बीच वेकेशन से कई नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलग-अलग मूड में देखी गई। हालांकि, वह फैमली के साथ किस जगह पर हैं, इसका खुलासा नहीं किया है। 

मस्ती के मूड दिखीं करीना 

इंस्टाग्राम स्टोरी की पहली फोटो में करीना ओवरसाइज़्ड हैट पहने हुए जो अपनी एक तस्वीर किया है उसमें उन्होंने समर वेकेशन का हिंट दिया है और सवाल किया है कि ये कौन है?  दूसरी फोटो में करीना बीच पर बैठी दिख रही हैं। तीसरी फोटो उनकी ब्लैक एंड ह्वाइट है, जिसमें करीना सेल्फी पोज देती दिख रही हैं। 


 
बेबो का बेबी कहा हैं?

तीसरी फोटो में 'गुड न्यूज' एक्ट्रेस ब्रेकफास्ट के इंतजार में अपनी एक सेल्फी शेयर किया है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वह आराम से डाइनिंग टेबल पर बैठ पोज दे रही हैं। उनके बैकग्राउंड में बेबी चेयर दिख रहा है, जो खाली है। इस फोटो को शेयर करते हुए ब्रेकफास्ट gif जोड़कर कैप्शन में लिखा -मेरा बच्चा कहां है? 

कुछ है करीना का बीच लुक

कैमरे के लिए पोज देते हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना इस दौरान रेड पैंट के साथ काले रंग का हाल्टर नेक क्रॉप टॉप पर ह्वाइट प्रिंटेड नीली जैकेट कैरी किये दिख रही हैं। करीना कपूर ने अपने बीच लुक को पूरा करने के लिए सन ग्लास लगाकर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें