फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन3 इडियट्स का आ रहा सीक्वल? देखें वीडियो में क्या बोलीं करीना कपूर

3 इडियट्स का आ रहा सीक्वल? देखें वीडियो में क्या बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिससे उनके फॉलोअर्स की धड़कनें बढ़ गई हैं। उन्होंने बड़े ड्रामैटिक तरीके से 3 इडियट्स का सीक्वल बनने की तरफ इशारा किया है। फैन्स एक्साइटेड हैं।

3 इडियट्स का आ रहा सीक्वल? देखें वीडियो में क्या बोलीं करीना कपूर
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 24 Mar 2023 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर सिनेमाप्रेमी एक्साइटेड हैं। इसमें उन्होंने 3 इडियट्स के सीक्वल की हिंट दी है। करीना रीसेंटली वकेशन से लौटी हैं। क्लिप में भी वह यही बोल रही हैं कि वह छुट्टी पर गई थीं वहां से लौटकर उन्हें कुछ पता चला। वह बताती हैं कि आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मिलकर कुछ प्लान कर रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि यह 3 इडियट्स का सीक्वल हो सकता है। करीना के कमेंट्स को देखकर लग रहा है कि लोग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 

करीना के वीडियो पर फैन्स एक्साइटेड
करीना कपूर ने एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके बैकग्राउंड में आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन दिख रहे हैं। तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस के सेटअप में बैठे हैं और 3 इडियट्स लिखा है। करीना इस पर बोलती हैं, मुझे अभी पता चला कि मैं जब हॉलिडे पर थी तब ये लोग कुछ कर रहे थे। करीना बोलती हैं कि ये तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस सीक्रेट रख रहे थे। कुछ तो गड़बड़ है। प्लीज ये मत कहिएगा कि ये शरमन की किसी फिल्म का प्रमोशन है। मुझे लगता है कि सीक्वल आ रहा है। लेकिन मेरे बिना ये सीक्वल कैसे हो सकता है। करीना बोलती हैं कि लेकिन उनके बिना सीक्वल कैसे होगा है। इसके बाद बोलती हैं, बोमन को जरूर पता होगा। मैं उनको फोन  करके पूछती हूं। 

 

फिल्म ने की थी बंपर कमाई
हिंदी सिनेमा के दर्शक लंबे वक्त से एंटरटेनिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में 3 इडियट्स मूवी के सीक्वल की खबर से लोगों में खुशी है। मूवी 2009 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट करीब 55 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर 400.61 करोड़ के आसपास कमाई हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थी इसे अभिजीत जोशी ने लिखा था और विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूसर थे।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।