जल्दी ही एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले करीना कपूर और सैफ अली खान ने कल रात अपने घर पर एक शानदार पार्टी आयोजित की। यह पार्टी नए साल के की खुशी में हुई। इसमें सोहा अली खान, कुणाल केमू, शिखा तलसानिया और उनके अन्य करीबी दोस्त भी शामिल हुए।
इंटाग्राम पर इस पार्टी की तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने डिनर पार्टी की झलकियां दीं। इसके अलावा बीती रात उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह सभी लोगों के साथ बातें करती हुई नजर आ रही हैं और घर बहुत ही खूबसबरत तरीके से सजा हुआ है।
इस बीच करीना ने अपने सभी फैन्स को हैप्पी न्यू ईयर विश किया और कई तस्वीरें भी पोस्ट की। इन तस्वीरों में तैमूर और सैफ नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "साल की समाप्ति पर इन दोनों की एक परफेक्ट फोटो में जबरदस्ती घुसकर करती हुई... 2020 का यह साल मेरे जीवन के सबसे प्यारे इन दो लोगों के बिना संभव नहीं होता...अब आगे की ओर देखते हैं। आप सब सुरक्षित रहिए। हम सब आप सभी से बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी न्यू ईयर।"
काम की बात करें, तो करीना ने आमिर खान की अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर ली है। उन्होंने करण जौहर के ड्रामा फिल्म 'तख्त' में भी एक भूमिका निभाई है।