करण वाही ने लोगों को 'रेमडेसिविर फ्रॉड' से किया सतर्क, फोटो शेयर कर बताया असली-नकली का फर्क
कोविड-19 की दूसरी वेव ने जैसे ही भारत को हिट किया है, चारों तरफ मेडिकल संसाधनों की कमी देखने को मिल रही है। वहीं बीते कुछ दिनों में कई मरीजों के परिजन सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगते दिखाई दिए हैं।...

कोविड-19 की दूसरी वेव ने जैसे ही भारत को हिट किया है, चारों तरफ मेडिकल संसाधनों की कमी देखने को मिल रही है। वहीं बीते कुछ दिनों में कई मरीजों के परिजन सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगते दिखाई दिए हैं। जिनमें अस्पतालों के बेड से लेकर कोविड की दवाई रेमडेसिविर भी शामिल है। वहीं दवाईयों के मामले में बढ़ती डिमांड के बीच कई जगह से कालाबाजारी की खबरें भी आई हैं। हाल ही में टीवी अभिनेता करण वाही ने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को फ्रॉड से बचने को लेकर कुछ टिप्स दिए हैं।
शेयर की दो तस्वीरें-
करण वाही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फैंस को चेतावनी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फेक रेमडेसिविर इंडजेक्शन और असली रेमडेसिविर इंडजेक्शन में फर्क बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो फेक इंडजेक्शन की है, जिसमें उन्होंने सर्कल और तीर के निशान के जरिए इस पर लिखी जानकारी की तरफ इशारा कर बताया है कि किस तरह इसके फेक होने का प्रमाण मिलता है। वहीं दूसरी तस्वीर असली इंडजेक्शन की है।
फ्रॉड से रहें सतर्क
ये पोस्ट शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- 'रेमडेसिविर फ्रॉड से सतर्क रहें... प्लीज स्वाइप करें असल प्रोडक्ट देखने के लिए'। इस पोस्ट पर रित्विक धनजानी और माही विज जैसे सेलेब्रिटीज ने कमेंट के जरिए हैरानी जाहिर की है। वहीं कोरोना से जंग के इस मुश्किल दौर में दवाइयों को लेकर ऐसे घोटाले लोगों के लिए भी चिंता का कारण बने रहे हैं।
