फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKaran Johar Shares Alia Bhatt Ranveer Singh Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Deleted Scene

आलिया के पैर पकड़ कर रोते नजर आए रणवीर, 'रॉकी और रानी' के इस सीन को काटने से भड़के फैंस

करण जौहर ने 7 साल बाद 'रॉकी और रानी' के साथ बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर वापसी की है। करण की ये फिल्म हिट साबित हुई है। मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में हैं।

 आलिया के पैर पकड़ कर रोते नजर आए रणवीर,  'रॉकी और रानी' के इस सीन को काटने से भड़के फैंस
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों ने काफी पसंद किया। करण जौहर ने 7 साल बाद  इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर वापसी की है। करण की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब यह मल्टीस्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इसी बीच अब फैंस एक बात से बेहद नाराज दिख रहे हैं।

फिल्म से डिलीट किया गया ये सीन
दरअसल, फिल्म से आलिया और रणवीर के एक खास सीन को एडिट करके हटा दिया गया है। इस सीन को अब करण जौहर ने शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। करीब दस मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे से नाराज हैं, लेकिन दोनों अपने  बीच प्यार को छुपा नहीं पा रहे हैं। 

आलिया के पैर पकड़कर रोते नजर आए रणवीर
करण जौहर के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया अपने रूम में लेटी होती हैं कि तभी रणवीर बालकनी से उन्हें कॉल करते हैं। फिर वह आलिया के रूम में आते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस उनसे काफी नाराज होती हैं। ऐसे में रणवीर उनके पैर पकड़ लेते हैं और अपने दिल की बात करते हुए रोने लगते हैं। रॉकी के आंसू देखकर रानी ज्यादा देर खुद को रोक नहीं पाती है और जल्द ही उनका गुस्से वाला मोमेंट प्यार में बदल जाता है। बता दें कि फिल्म के कटे हुए इस सीन को अब आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

 

फैंस ने करण जौहर से जताई नाराजगी
RARKPK से आलिया और रणवीर सिंह के इस सीन को हटाए जाने से फैंस काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बात को लेकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, 'यह सीन थिएटर में दिखाया जाना चाहिए था। यह सचमुच बहुत प्यारा है।' वहीं, एक दूसरा लिखता है, 'पता नहीं क्यों बेस्ट सीन्स को काट दिया जाता है।' आपको बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करते हुए दुनिया भर में 346 करोड़ की कमाई की।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े