Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़karan johar says its good that i did not direct any film of sridevi

करण जौहर ने कहा, अच्छा हुआ कभी श्रीदेवी को लेकर नहीं बनाई फिल्म

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्मी करियर और उनकी लाइफ पर आधारित किताब 'श्रीदेवी : द ईटर्नल स्क्रीन गॉडेस' को रविवार को लॉन्च किया गया। इस किताब को करण जौहर ने लॉन्च किया। करण ने...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2019 08:55 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के फिल्मी करियर और उनकी लाइफ पर आधारित किताब 'श्रीदेवी : द ईटर्नल स्क्रीन गॉडेस' को रविवार को लॉन्च किया गया। इस किताब को करण जौहर ने लॉन्च किया। करण ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं अपने घर में काम करने वाले के साथ सिनेमा हॉल में श्रीदेवी की फिल्म 'हिम्मतवाला' देखने गया था। मैं बहुत बार उनकी फिल्म देखने गया। मैं तबसे उन्हें पसंद करता था और ये सिलसिला कभी खत्म नहीं हुआ।'

करण ने आगे कहा, 'जिस दिन श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' रिलीज हुई थी उसी दिन मेरे पिता की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' रिलीज हुई थी। उन्हें उस दिन बहुत बुरा लगा था क्योंकि मैं उनकी फिल्म देखने की बजाय श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' देखने गया था।'

करण ने आगे कहा, 'अच्छा हुआ मैंने उन्हें कभी डायरेक्ट नहीं किया। पता नहीं मैं उनके लिए बेस्ट डायरेक्टर होता या नहीं क्योंकि मैं उनका इतना बड़ा फैन था और एक फिल्ममेकर को जितना फोकस करना होता है अपने करेक्टर पर मैं वो नहीं कर पाता। अच्छा हुआ ऐसा नहीं हुआ नहीं तो उन्हें एक फेलियर फिल्म देता जो वो बिल्कुल डिजर्व नहीं करतीं।'

करण ने कहा, 'जब मैं उनसे पहली बार मिला तब मैं उनका दोस्त बनना चाहता था और मैंने सब कुछ किया उनका दोस्त बनने के लिए, लेकिन वो हमेशा चुप रहतीं। वो कॉम्पलीमेंट्स सुनतीं, लेकिन उस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करतीं जैसा कि उन्हें फर्क ही नहीं पड़ता।'
 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें