फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News EntertainmentKaran Johar refused to talk about nepo kids also likely mocked Kangana Ranaut press conference at the Mumbai airport

करण जौहर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना? कहा- 'मुझे आजकल एथनिक ड्रेस पहने लोगों का ऑबसेशन...'

कंगना रनौत बीते दिन एयरपोर्ट पर एथनिक ड्रेस में नजर आई थीं और पैपराजी को हंसते हुए लताड़ा था। करण की इंस्टा स्टोरी में एयरपोर्ट का जिक्र है। साथ ही उन्होंने एथनिक वियर्स का भी जिक्र किया।

करण जौहर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना? कहा- 'मुझे आजकल एथनिक ड्रेस पहने लोगों का ऑबसेशन...'
Avinash Singh Palहिन्दुस्तान,मुंबईFri, 31 Mar 2023 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

एक वक्त पर फिल्मेकर करण जौहर (Karan Johar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक दूजे पर खूब निशाना साधते थे। लेकिन धीरे धीरे ये पंगा कम हुआ, लेकिन खत्म नहीं। अब अक्सर दोनों एक दूजे पर बिना नाम लिए वार करते हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एयरपोर्ट पर पैपराजी की क्लास लगाई थी, जिसके बाद अब करण जौहर की एक इंस्टा स्टोरी चर्चा में आ गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंगना की ये इंस्टा स्टोरी कंगना के लिए ही है।

क्या हैं करण जौहर के इंस्टा स्टोरीज...
करण जौहर ने इंस्टा स्टोरीज पर कुल 5 पोस्ट किए हैं। अपने पहले पोस्ट में करण ने लिखा, ''हवाई अड्डा एक रनवे है, यह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है, अगला यह एक ट्रेलर लॉन्च वेन्यू हो सकता है। (मैं इसकी सदस्यता लेता हूं, कोई शिकायत नहीं है, लेकिन शायद एक बार में एक बार फ्लाइट पकड़ना भी अच्छा लगता है)।' इसके बाद करण जौहर ने दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'बाकी विमान यात्रा की थकान की सोच में हूं। मैं मेकअप ट्यूटोरियल्स से ऑब्सेस्ड हूं (उनकी रील्स को देखना, मुझे खुशी देता है)। वो पूरी दुकान ही दुल्हन के चेहरे पर थोप देती हैं, लेकिन आखिर का नतीजा स्टनिंग होता है और मुझे ये हैक पसंद है।'

रवि के गानों से ज्यादा मुझे आजकल....
इसके बाद करण जौहर ने अपनी तीसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मुझे डिओर शो के बहुत सारे लुक्स बहुत पसंद आए, लेकिन उनका जिक्र करना ठीक नहीं। अगर आप जानते हो तो समझते हो।' अपनी चौथी इंस्टा में लिखा, 'मैं आजकल हर सुबह उठने के ट्यूटोरिटल ले रहा हूं।ये जैसे नए उम्र का रियाज है, पर्सनैलिटी चेंज के लिए। मेरी प्लस साइज बॉडी को सेल्फ लव की जरूरत है। आखिरी बार जब मैंने इसे देखा था तो मेरे दिमाग में सिर्फ शब्द थे- एमआरएफ।' वहीं अपनी आखिरी इंस्टा स्टोरी में करण जौहर ने लिखा, 'रवि के गानों से ज्यादा मुझे आजकल एथनिक ड्रेस पहने लोगों का ऑबसेशन है। कोशिश करूंगा कि एक ऐसा बनाऊं, बिना प्लॉट गुम किए हुए...।'

वैसे काफी चालाक हैं आप लोग....
याद दिला दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए कहा था, 'वैसे काफी चालाक हैं आप लोग हां? अगर फिल्म माफिया की कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो तो सवाल नहीं पूछते और मेरी कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो तो ऐसे चिल्लाते हैं। तुम लोग सवाल क्यों नहीं पूछते, मैं सब समझती हूं'। कंगना ने ये सभी बातें हंसते हुए कही थी। इस दौरान कंगना ने एथनिक ड्रेस कैरी किया था, जिस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।