सलमान खान ने करण जौहर को रोने पर कर दिया था मजबूर, बोले- मैंने उनके सामने गिड़गिड़ाना शुरू किया तब जाकर...
Karan Johar Salman Khan Kissa: करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' के सेट पर सलमान खान के साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह सेट पर सलमान खान के सामने गिड़गिड़ाने लगे थे।

करण जौहर ने सलमान खान का एक किस्सा बताया है। दरअसल, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'किल' की स्क्रीनिंग हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में हुई थी। ऐसे में करण जौहर लगातार इंटरव्यूज दिए जा रहे हैं। उन्होंने इसी दौरान एक इंटरव्यू में सलमान खान से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया था।
डिप्रेशन में चले गए थे करण
करण जौहर ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रबल गुरुंग को दिए इंटरव्यू में कहा, 'कुछ कुछ होता है में अमन का किरदार सलमान खान ने निभाया था। सलमान से पहले ये रोल सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंह को ऑफर किया गया था। लेकिन, दोनों ने मना कर दिया। उन दोनों के मना करने के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया। एक दिन मैं चंकी पांडे के घर गया। वहां मेरी मुलाकात सलमान खान से हुई। उन्होंने मुझसे कहा, 'इस रोल के लिए कॉन्फिडेंस चाहिए और कल आकर ये रोल नैरेट कीजिए।'
तुम पागल हो - करण जौहर से ऐसा क्यों बोले प्रोड्यूसर
करण ने आगे बताया, 'सलमान उन दिनों अपनी फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ की शूटिंग में व्यस्त थे। उन्होंने पार्टी में मुझे बताया था कि उनकी शिफ्ट सुबह नौ बजे से है इसलिए मैं सुबह 8:45 पर वहां पहुंच गए। फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, तुम पागल हो? सलमान दो बजे से पहले नहीं आने वाला? मैंने सोचा चाहे कुछ भी हो जाए मैं कोशिश किए बिना वापस नहीं जाऊंगा।'
रात में नौ बजे करण से मिले सलमान
करण ने स्टोरी पूरी करते हुए बताया, 'मैं पूरा दिन सेट पर सलमान का इंतजार करता रहा। आखिरकार रात में नौ बजे मेरी सलमान से मुलाकात हुई। मैंने उन्हें फिल्म की कहानी बताई और सलमान ने इंटरवल पॉइंट पर अपनी रजामंदी दे दी। मैं हैरान रह गया। क्योंकि उनके कैरेक्टर की एंट्री ही इंटरवल के बाद होनी थी। सलमान ने कहा, मुझे पता है आगे क्या होने वाला है। मैं बस आपको सुनना चाहता था।'
पहले दिन रोने पर किया मजबूर
करण जौहर ने आगे कहा, 'हम ‘साजन जी घर आए’ गाना शूट करने वाले थे। सलमान गाने की शूटिंग के लिए फटी हुई जीन्स और काली टी-शर्ट पहनकर आ गए। मैं सलमान से बहुत डरता था। तब क्या अभी भी डरता हूं। मैंने जैसे-तैसे हिम्मत करके उनसे कहा, सेट बहुत बड़ा है। काजोल भारी लहंगा पहन रही हैं। आपको भी सूट पहन लेना चाहिए। लेकिन, वह नहीं मानें। उन्होंने कहा कि वो टी-शर्ट में ही शूट करेंगे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मैं फूट-फूटकर रोने लगा। मैंने उनके सामने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। मैंने कहा, प्लीज ये मेरी पहली फिल्म है।' करण को रोता देख सलमान खान सूट पहनने के लिए तैयार हो गए। बता दें, ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद सलमान और करण जौहर ने साथ में कभी काम नहीं किया। हालांकि, अब दोनों एक एक्शन फिल्म में काम करने के लिए वाले हैं।
