Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Karan Johar reaction on criticism for his show Koffee With Karan for talking about celebrities sex lives

Koffee With Karan में सेक्स लाइफ पर क्यों सवाल पूछते हैं करण जौहर? कहा- ‘जानने के लिए उत्सुक हूं’

कॉफी विद करण 7’ को लेकर करण जौहर की आलोचना हुई कि वह हर एपिसोड में सेलिब्रिटीज की सेक्स लाइफ पर जरूर बात कर रहे हैं। शो को लेकर उन्हें जो फीडबैक मिले हैं अब उन्होंने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 9 Oct 2022 10:52 PM
share Share
Follow Us on
Koffee With Karan में सेक्स लाइफ पर क्यों सवाल पूछते हैं करण जौहर? कहा- ‘जानने के लिए उत्सुक हूं’

करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पॉपुलर शोज में से एक है। हर सीजन में यह खूब सुर्खियां बटोरता है। वहीं इससे कुछ ना कुछ विवाद भी जुड़ा रहता है। ‘कॉफी विद करण 7’ को लेकर करण जौहर की आलोचना हुई कि वह हर एपिसोड में सेलिब्रिटीज की सेक्स लाइफ पर जरूर बात कर रहे हैं। करण ने हाल ही में इस सीजन को खत्म किया है। शो को लेकर उन्हें जो फीडबैक मिले हैं अब उन्होंने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आलोचना पर क्या बोले करण


करण जौहर ने शो में आने वाले मेहमानों से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल पूछे। हालांकि शो काफी हिट रहा है। इसकी सफलता से करण जौहर बेहद खुश हैं। वह कहते हैं कि कुछ लोगों की वजह से वह इसमें कोई बदलाव नहीं चाहते। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए करण कहते हैं, ‘मैं वही करना चाहता हूं जो मुझे अच्छा लगता है। कॉफी विद करण करने से मुझे खुशी मिलती है।‘ वह आगे कहते हैं, ‘निश्चित रूप से बहुत सारे फीडबैक मिले हैं जैसे “करण आलिया के बारे में इतना क्यों बात करता है? वह लोगों की सेक्स लाइफ पर इतना बात क्यों करता है?“ असल में मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता।‘ 

‘यह सिर्फ एक टॉक शो है’


करण ने इन सवालों के पीछे की सोच के बारे में बताया कि, ‘हो सकता है कि मैं लोगों की सेक्स लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हूं इसलिए मैंने उनसे पूछा। शायद मुझे आलिया पर बहुत गर्व है और वह मेरी हर बातचीत में आ जाती है। मैंने इसे पढ़ा लेकिन मुझे हैरानी होती है जो लोग इस पर लंबे कॉलम लिखते हैं। यह सिर्फ एक टॉक शो है। यह एक फन टॉक शो है। लेकिन लोग लंबे कॉलम में इसका विश्लेषण करते हैं। मैं खुश हूं कि उनके पास शो का विश्लेषण करने के लिए इतना समय है। मैं इसे इतना समय नहीं दूंगा। मुझे नहीं पता कि वो क्यों करते हैं। ‘

आने वाली फिल्म 


करण जौहर की आने वाली फिल्म की बात करें तो वह आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बना रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें