करण जौहर का खुलासा, सुबह-सुबह उठकर करीना करती हैं ये काम
करण जौहर और काजोल हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की और साथ ही करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें बताई। कपिल ने उनसे पूछा कि अगर वो बॉलीवुड में प्राइम मिनिस्ट्री...
करण जौहर और काजोल हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की और साथ ही करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें बताई। कपिल ने उनसे पूछा कि अगर वो बॉलीवुड में प्राइम मिनिस्ट्री बन जाएं तो किस एक्टर को कौनसी मिनिस्ट्री देंगे। करण ने कहा वो हेल्थ मिनिस्ट्री अक्षय कुमार को देंगे। वहीं वरुण धवन को सोशल मीडिया मिनिस्ट्री देंगे।लेकिन इसमें करण ने सबसे इंट्रेस्टिंग जवाब करीना कपूर खान को लेकर दिया।
करण ने कहा कि वो करीना को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर बनाएंगे। करण ने कहा, 'वह सुबह उठती हैं और अपनी पीआर टीम को दिन भर की गॉसिप जानने के लिए कॉल करती हैं। इसके बाद करीना मुझे कॉल करके कन्फर्म करती हैं।'
करण ने इसके साथ कहा कि वो सोनम को फैशन मिनिस्ट्री देंगे जबकि हाउस पार्टी मिनिस्ट्री वह खुद के पास रखेंगे।
करण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं।