Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Karan Johar Kareena Kapoor Khan wakes up and calls her PR team for the day gossip

करण जौहर का खुलासा, सुबह-सुबह उठकर करीना करती हैं ये काम

करण जौहर और काजोल हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की और साथ ही करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें बताई। कपिल ने उनसे पूछा कि अगर वो बॉलीवुड में प्राइम मिनिस्ट्री...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 23 April 2019 04:55 PM
share Share
Follow Us on

करण जौहर और काजोल हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की और साथ ही करण जौहर ने कई दिलचस्प बातें बताई। कपिल ने उनसे पूछा कि अगर वो बॉलीवुड में प्राइम मिनिस्ट्री बन जाएं तो किस एक्टर को कौनसी मिनिस्ट्री देंगे। करण ने कहा वो हेल्थ मिनिस्ट्री अक्षय कुमार को देंगे। वहीं वरुण धवन को सोशल मीडिया मिनिस्ट्री देंगे।लेकिन इसमें करण ने सबसे इंट्रेस्टिंग जवाब करीना कपूर खान को लेकर दिया।

करण ने कहा कि वो करीना को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर बनाएंगे। करण ने कहा, 'वह सुबह उठती हैं और अपनी पीआर टीम को दिन भर की गॉसिप जानने के लिए कॉल करती हैं। इसके बाद करीना मुझे कॉल करके कन्फर्म करती हैं।'

करण ने इसके साथ कहा कि वो सोनम को फैशन मिनिस्ट्री देंगे जबकि हाउस पार्टी मिनिस्ट्री वह खुद के पास रखेंगे।

करण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया लीड रोल में हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें