करण जौहर ने सीरीज टाइटल विवाद को लेकर मधुर भंडारकर से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि सीरीज का नाम बदला हुआ है। दरअसल, मधुर भंडारकर ने करण पर उनके शो के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर मधुर ने करण जौहर को नोटिस भी भेजे थे।
ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर मधुर भंडारकर से माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि फॉर्मेट, नेचर, ऑडियंस और सीरीज का टाइटल अलग है। इतना ही नहीं करण जौहर ने लिखा कि उनका इरादा भी किसी भी तरह से मधुर भंडारकर को परेशान करने का नहीं था। करण जौहर ने लिखा, 'मुझे पता है कि आप मुझसे परेशान हैं। मैं विनम्रतापूर्वक पिछले कुछ हफ्तों के दौरान आपके द्वारा की गई किसी भी शिकायत के लिए माफी मांगता हूं। हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी अपकमिंग सीरीज का नाम 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' चुना है। जैसा कि हमारा टाइटल अलग है, मैंने आपको परेशान करने के लिए ऐसा नहीं किया है। हम आपको बताना चाहते हैं कि शो का नेचर, ऑडियंस, टाइटल और काम करने का तरीका अलग है।'
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना 'सोना सोना' हिट, एक्टर ने फैन्स को दिया ये स्पेशल रिटर्न गिफ्ट
To my dear friend @imbhandarkar pic.twitter.com/l5oX2hmM8A
— Karan Johar (@karanjohar) November 26, 2020
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मधुर भंडारकर ने दावा किया था कि करण और उनके साथ अपूर्व मेहता ने उनसे उनके शो बॉलीवुड वाइव्स के टाइटल लिए निवेदन किया था। मधुर ने इस बात के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि उनका प्रोजेक्ट चल रहा था।
मधुर ने एक ट्वीट में लिखा था- 'प्रिय करण जौहर, आपने और अपूर्व मेहता ने 'बॉलीवुड वाइव्स' के टाइटल की मांग की थी, जिसके लिए मैंने मना कर दिया था। मेरे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यह नैतिक रुप से गलत है कि आपने इसे 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' नाम से इस्तेमाल कर लिया है। कृपया मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद न करें। आपने मेरी विनती है कि टाइटल बदल लीजिए।'