Karan Johar Birthday Bash Guest List: करण जौहर का 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करने का है ग्रैंड प्लान, दीपिका पादुकोण समेत ये स्टार्स होंगे शामिल
फिल्ममेकर करण जौहर 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर वह ग्रैंड पार्टी रख रहे हैं। पार्टी में दीपिका पादुकोण शामिल होने वाली हैं और बाकि गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है।

इस खबर को सुनें
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे करण जौहर ने अपनी लाइफ की भी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। करण जौहर का ये बर्थडे काफी खास होने वाला है और फिल्ममेकर इस पर ग्रैंड पार्टी रखने का प्लान बना चुके हैं। करण जौहर के बर्थडे बैश में फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टी के लिए Cannes से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी लौट रही हैं। दीपिका के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन सितारें पार्टी का हिस्सा होंगे। तो चलिए करण जौहर की पार्टी के गेस्ट लिस्ट के बारे में आपको बताते हैं।
पार्टी की तैयारियां हुई शुरू
करण जौहर के बर्थडे बैश की तैयारियां जोरों पर चल रही है। फिल्ममेकर ने पार्टी के लिए स्पेशल शेफ से लेकर प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महाल तक कई लोगों को बुला लिया है। पार्टी की तैयारियां यश राज स्टूडियो से शुरू हो चुकी है और करण ने पार्टी की थीम भी डिसाइड कर ली है।
पार्टी थीम और ड्रेस कोड हुआ डिसाइड
करण जौहर ने पार्टी की थीम रेड रखी है। डिजाइन किए हुए सेट को लाल गुलाब से सजाया जायेगा। कहा जा रहा है कि करण की ये पार्टी काफी ग्रैंड लेवल पर होगी, बॉलीवुड में ऐसी पार्टी अब तक नहीं हुई होगी। तो वहीं इस पार्टी के लिए ब्लैक ड्रेस कोड रखा गया है।
ये भी पढ़ें- अनिल कपूर से ऐसी थी करण जौहर की पहली मुलाकात, तब मिले जब कोई नहीं कर रहा था बात
ये स्टार्स बनेंगे पार्टी के स्पेशल गेस्ट
करण जौहर के बर्थडे बैश पार्टी के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल से लौट रही हैं। इसके अलावा पार्टी में रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, काजोल, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, मनीष मल्होत्रा, शाहरुख खान जैसे तमाम स्टार्स शामिल हो सकते हैं। सभी सितारे करण जौहर के खास दोस्तों की लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं सलमान खान, कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इन स्टार्स की पार्टी में आने की कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आई है।