Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kapil Sharma make fun of Chandoo but Chandan trolled Kapil

कपिल शर्मा ने उड़ाया चंदू का मजाक, मिला ऐसा करारा जवाब

होली के बाद ज्यादातर सभी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कलाकार अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने भी अपनी होली की फोटोग्राफ को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने अपनी पत्नी और...

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 23 March 2019 10:14 AM
share Share

होली के बाद ज्यादातर सभी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कलाकार अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने भी अपनी होली की फोटोग्राफ को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली। उन्होंने होली की एक फोटो अपने दोस्त चंदन प्रभाकर की भी शेयर की तो उनके दोस्त चंदू (चंदन प्रभाकर) ने उनके ही पोस्ट पर उन्हें ट्रोल कर दिया। 

 

— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 22, 2019

कपिल के इस ट्वीट के नीचे चंदन प्रभाकर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘मैं जानता हूं कि तुम ठाकुर के बारे में बात कर रहे हो, कोई बात नहीं समझा दूंगा उसको, अब क्या करें दोस्त है अपना, कुछ कह भी नहीं सकते।

 

— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) March 22, 2019

कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो  की पूरी टीम के साथ होली खेली। इस दौरान सभी खूब मौज मस्ती और होली के रंगों में रंगे नजर आए। टीवी के ज्यादातर कलाकारों ने शूटिंग खत्म होने के बाद होली खेलते नजर आए।

 

 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें