कपिल शर्मा ने उड़ाया चंदू का मजाक, मिला ऐसा करारा जवाब
होली के बाद ज्यादातर सभी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कलाकार अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने भी अपनी होली की फोटोग्राफ को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने अपनी पत्नी और...
होली के बाद ज्यादातर सभी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कलाकार अपनी फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कपिल शर्मा ने भी अपनी होली की फोटोग्राफ को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली। उन्होंने होली की एक फोटो अपने दोस्त चंदन प्रभाकर की भी शेयर की तो उनके दोस्त चंदू (चंदन प्रभाकर) ने उनके ही पोस्ट पर उन्हें ट्रोल कर दिया।
2 bhookhe @haanjichandan n @rajivthakur007 jo khana khatam hone k baad b plate nahin chod rahe 🙈 #Holi #bhaangkesideeffects 👊@almostbharat pic.twitter.com/uHEpQQ6rQB
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 22, 2019
कपिल के इस ट्वीट के नीचे चंदन प्रभाकर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘मैं जानता हूं कि तुम ठाकुर के बारे में बात कर रहे हो, कोई बात नहीं समझा दूंगा उसको, अब क्या करें दोस्त है अपना, कुछ कह भी नहीं सकते।
I knw you r talking abt thakur...koi baat nahi samjha dunga usko...ab kya karey dost hai apna...kuchh keh b to nahi sakty...
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) March 22, 2019
कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम के साथ होली खेली। इस दौरान सभी खूब मौज मस्ती और होली के रंगों में रंगे नजर आए। टीवी के ज्यादातर कलाकारों ने शूटिंग खत्म होने के बाद होली खेलते नजर आए।