कपिल शर्मा ने गुरु रंधावा से किया ऐसा मजाक, सिंगर ने शर्म के मारे छुपा लिया अपना चेहरा
सिंगर गुरु रंधावा और संजना सांघी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने गुरु रंधावा से ऐसा मजाक किया कि वह शर्म से लाल हो गए। दरअसल, कपिल ने गुरु से उस पार्टी को...

सिंगर गुरु रंधावा और संजना सांघी हाल ही में द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने गुरु रंधावा से ऐसा मजाक किया कि वह शर्म से लाल हो गए। दरअसल, कपिल ने गुरु से उस पार्टी को लेकर बात की, जिसमें पुलिस ने रेड मारी थी। पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 34 लोगों को अरेस्ट किया गया था, उसमें गुरु भी शामिल थे।
प्रोमो वीडियो में कपिल, गुरु रंधावा और संजना सांघी से मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस बीच कपिल, गुरु रंधावा से पूछते हैं, ''आज कल तो आपको गरीबों वाली पार्टी अच्छी लगती है क्योंकि बादशाह की पार्टी आपको बहुत भारी पड़ती है? यह सुनकर गुरु रंधावा शरमा जाते हैं और हाथों से अपने चेहरे को छुपा लेते हैं।
आम बजट से निराश हैं पहलाज निहलानी, बोले- सरकार को पूरी करनी चाहिए थी फिल्म इंडस्ट्री की यह मांग
बता दें कि पिछले साल 22 दिसंबर को पुलिस ने ड्रैगनफ्लाई रेस्टोबार में रात 2.30 बजे रेड मारी थी। इस पार्टी में रैपर बादशाह भी शामिल थे, लेकिन बताया जाता है कि वह पीछे के दरवाजे से भाग गए थे। गुरु रंधावा के अलावा सुरेश रैना, डिजाइनर सुजैन खान सहित 34 लोगों को पकड़ा गया था।
किसान के बेटे ने इलाज के लिए सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्टर ने दिया यह रिएक्शन
बताते चलें कि सोमवार को कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने फैन्स को अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया। गिन्नी और कपिल।"
