फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newskapil sharma comeback with the kapil sharma show but not in tv but in netflix Entertainment News India

फैंस के लिए बड़ी खबर, अब टीवी पर नहीं आएगा कपिल शर्मा शो, कॉमेडियन ने दिया ये बड़ा अपडेट

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा जिसे आप अब तक टीवी पर एंजॉय करते थे, ये शो अब टीवी पर नहीं नजर आएगा। हालांकि फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये शो अब नई जगह पर देखने को मिलेगा।

फैंस के लिए बड़ी खबर, अब टीवी पर नहीं आएगा कपिल शर्मा शो, कॉमेडियन ने दिया ये बड़ा अपडेट
Sushmeeta Semwalलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कपिल शर्मा का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' को आपने कई सालों से टीवी में देखा होगा। टीवी पर कई साल तक राज करने के बाद अब यह शो आपको नई जगह दिखने वाला है। काफी समय से टीवी पर शो नजर नहीं आ रहा क्योंकि उन्होंने ब्रेक लिया हुआ था। फैंस इसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब कपिल ने बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है। अब शो टीवी की जगह ओटीटी पर नजर आएगा।

प्रोमो में क्या है?
कपिल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देखेंगे कि कपिल अपने नए घर के अंदर आते हैं और पुराना फ्रिज देखते हैं। फ्रिज देखकर कपिल कहते हैं कि मैंने कहा था न नए घर में पुरानी चीज नहीं चाहिए तो ये फ्रिज क्यों हैं। इसक बाद जैसे ही वह फ्रिज खोलते हैं तो अंदर अर्चना पूरन सिंह होती हैं। इसके बाद एक सामान टूट जाता है और कपिल जैसे ही वर्कर को डांटते हैं तो पता चलता है वो राजीव ठाकुर हैं। इसके बाद कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आते हैं। जब कपिल की मैनेजर कहती हैं कि इन्हें निकाल दूं तो कपिल कहते हैं कोई बात नहीं घर नया है, परिवार तो पुराना है।

यूजर्स के रिएक्शन
प्रोमो शेयर कर कपिल ने लिखा है, सिर्फ घर बदला है, परिवार वही है। अब इस शो को आप नेटफ्लिक्स में देखेंगे। इस प्रोमो पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि टीवी पर आपको मिस करेंगे। किसी ने लिखा, ऐसा क्यों कर रहे हो, सबके पास नेटफ्लिक्स नहीं है। वहीं शो के फैंस तो कमबैक से खुश हैं और कमेंट कर रहे हैं बस इसी का इंतजार था।

सुमोना और चंदू नहीं दिखे
प्रोमो में ना तो सुमोना दिखी है और ना ही चंदू। इसके अलावा प्रोमो में दोनों को टैग भी नहीं किया है जिससे लग रहा है कि ये दोनों इस बार शो में नजर नहीं आएंगे। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हम दोनों को मिस करेंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें