Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kanika Kapoor confirms she is at home in Lucknow issues out a new statement

कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद खुद पर लगे आरोपों पर कनिका कपूर ने तोड़ी चुप्पी

कनिका कपूर कुछ दिनों पहले तक कोरोना वायरस को लेकर काफी सुर्खियों में थी। कनिका को कोरोना हो गया था। कनिका की टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनको लेकर कई खबरें आईं। उन पर लापरवाही के आरोप भी लगे। हालांकि...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 April 2020 03:24 PM
हमें फॉलो करें

कनिका कपूर कुछ दिनों पहले तक कोरोना वायरस को लेकर काफी सुर्खियों में थी। कनिका को कोरोना हो गया था। कनिका की टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनको लेकर कई खबरें आईं। उन पर लापरवाही के आरोप भी लगे। हालांकि 3 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और अब वह इन दिनों क्वारंटाइन में हैं। इस बीच कनिका ने एक पोस्ट लिखकर अपनी बात कही है।

कनिका ने लिखा, 'मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। कुछ तो इस वजह से ज्यादा बढ़ी क्योंकि मैं अब तक चुप थी। मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी। मुझे पता था लोगों को गलत जानकारी दी गई। मैं बस इंतजार कर रही थी कि लोग खुद सच को समझें। मैं अपने परिवार, दोस्त और सपोटर्स को बहुत धन्यवाद कहती हूं जिन्होंने ऐसे वक्त में मुझे समझा। लेकिन अब मैं आपको सही बातें बताना चाहूंगी। '

कनिका ने लिखा, 'मैं अभी लखनऊ में हूं और अपने पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हूं। जिन भी लोगों के मैं कॉन्टैक्ट में थी चाहे यूके में, मुंबई में या फिर लखनऊ में उन सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए और सबी के टेस्ट भी नेगेटिव आए। मैं 10 मार्च को यूके से भारत आई थी और मेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। उस वक्त कोई एडवाइसरी भी नहीं दी गई थी कि मुझे खुद को क्वारंटाइन करना है। मुझे कोई दिक्कत नहीं थी इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन नहीं किया। मैं फिर अपने परिवार से मिलने 11 मार्च को लखनऊ गई। डोमेस्टिक फ्लाइट्स के दौरान कोई स्क्रीनिंग नहीं थी। 14-15 मार्च को मैंने दोस्तों के साथ लंच और डिनर किया। मैंने कोई पार्टी नहीं होस्ट की थी।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

कनिका ने आगे लिखा, '17-18 मार्च को मुझे लक्षण महसूस हुए और 19 मार्च को मैंने टेस्ट कराया। 20 मार्च को मुझे बताया गया कि मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं हॉस्पिटल गई और फिर 3 नेगेटिव टेस्ट के बाद मझे डिस्चार्ज कर दिया गया। तबसे अभी तक यानी कि 21 दिन से मैं घर पर ही हूं। मैं डॉक्टर्स और नर्स का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरा पूरा ध्यान रखा।' 

कनिका ने लास्ट में लिखा, 'किसी इंसान को लेकर नेगेटिव बोलने से सच्चाई नहीं बदल सकती।'


 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें