Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kangana ranaut will leave twitter soon says time come to move on koo app

ट्विटर छोड़ने की तैयारी में हैं कंगना रनौत, कहा- अब Koo एप पर मूव करने का वक्त आ गया

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर छोड़ने के संकेत दिए हैं। अभिनेत्री ने ट्विटर को छोड़कर भारतीय सोशल मीडिया एप Koo जॉइन करने की बात कही है। बीते कुछ दिनों में कंगना रनौत को ट्विटर पर कई बार बंदिशों का...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , मुंबईWed, 10 Feb 2021 07:27 PM
हमें फॉलो करें

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर छोड़ने के संकेत दिए हैं। अभिनेत्री ने ट्विटर को छोड़कर भारतीय सोशल मीडिया एप Koo जॉइन करने की बात कही है। बीते कुछ दिनों में कंगना रनौत को ट्विटर पर कई बार बंदिशों का सामना करना पड़ा है। कई बार ट्विटर की ओर से उनकी पोस्ट्स को हटाया गया है। इसके अलावा उनकी बहन रंगोली चंदेल के अकाउंट को हेट स्पीच को प्रमोट करने के लिए स्थायी तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना रनौत ने बुधवार को ट्वीट किया, 'तुम्हारा समय समाप्त हो गया है ट्विटर। अब #kooapp पर शिफ्ट करने का समय है। जल्दी ही आप लोगों को अपनी अकाउंट डिटेल्स बताऊंगी। #kooapp के अनुभव को लेकर रोमांचित हूं।'

इसके अलावा एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने भारत सरकार की ओर से सोशल मीडिया कंपनी को दिए गए आदेश पर ट्विटर के सीईओ जैक दोर्जी पर हमला बोलते हुए लिखा है, 'तुमको बनाया किसने है चीफ जस्टिस। तुमने गैंग सा बना लिया है। कई बार तुम खुद को संसद के गैर-निर्वाचित सदस्य जैसा मानते हो। कई बार तुम ही खुद को पीएम भी बताते हो? तुम आखिर हो कौन? ड्रगीज का ग्रुप हमें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है।' इस बीच बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में ट्विटर ने कहा है, 'हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करते रहेंगे।'

ट्विटर ने कहा, 'हम भारत में उन लोगों की तरफ से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करते रहेंगे, जिनकी हम सेवा करते हैं। हम भारतीय कानून के तहत ट्विटर और उन अकाउंट्स को लेकर विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जो प्रभावित हुए हैं। हम ट्विटर पर संवाद की रक्षा करने के लिए तत्पर हैं। हम इस बात में मजबूती से यकीन करते हैं कि ट्वीट्स का फ्लो बना रहे।'

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2021

कंगना रनौत पहले भी कई बार ट्विटर पर हमला बोल चुकी हैं। कंगना रनौत ने ट्विटर को चीन का पालतू बताते हुए हमला बोला था। कंगना रनौत बीते कई महीनों से ट्विटर पर मुखर हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद को लेकर निशाना साधा था। इसके अलावा किसान आंदोलन से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर भी वह सक्रिय रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें