Kangana Ranaut: खूबसूरती पर इतराती नजर आईं कंगना रनौत, कहा- '...इस उम्र में ये बीमारी लग जाए तो?'
अक्सर ट्विटर पर बेबाकी से अपनी बात रखने वालीं कंगना रनौत ने इस बार अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना की ये तस्वीरें उनकी सेल्फी हैं, जो एयरपोर्ट जाते वक्त उन्होंने रास्ते में क्लिक कीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर ट्विटर पर एक्टिव हो गई हैं। अक्सर ट्विटर पर बेबाकी से अपनी बात रखने वालीं कंगना रनौत ने इस बार अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना की ये तस्वीरें उनकी सेल्फी हैं, जो एयरपोर्ट जाते वक्त उन्होंने रास्ते में क्लिक कीं। कंगना इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं और फैन्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं। कंगना के ये फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं उनके कैप्शन की भी चर्चा हो रही है।
क्या है कंगना रनौत का ट्वीट...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ ही कंगना ने एक कैप्शन भी लिखा है, जिसकी चर्चा हो रही है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज एयरपोर्ट जाते हुए ट्रैफिक बहुत मिला, तो सोचा अपनी खूबसूरती पर इतरा लेती हूं। कमियां मुझ में भी होंगी शायद, लेकिन वैनिटी वैन का शिकार मैं कभी नहीं रही। अब इस उम्र में ये बीमारी लग जाए तो?'
कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स को कंगना रनौत की ये सेल्फी काफी पसंद आ रही हैं और फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'जलने वालों के दिलों पर छुरियां चल जाएंगी।' वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा- 'खूबसूरती ऐसी हो तो इतराना हक से बनता है।' वहीं एक और फैन ने लिखा- 'किसी दिन हार्ट अटैक आएगा मुझे, बस करो यार।' ऐसे ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। वहीं ढेर सारों ने कंगना से पूछा है कि वो कैप्शन में किसकी बात कर रही हैं।
कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स...
बता दें कि कंगना रनौत की आखिरी रिलीज फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई थी। वहीं कंगना रनौत जल्दी ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। जिस में वो खुद इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। इसके साथ ही कंगना के खाते में फिल्म तेजस, सीता तेजू और चंद्रमुखी 2 शामिल हैं। इसके साथ ही कंगना रनौत, फिल्म टीकू वेड्स शेरू को प्रोड्यूस भी कर रही हैं।